वोडाफोन ने तेज गति से चलने वाला 3जी डोंगल के4201 (K4201) लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि फिलहाल यह भारत का सबसे तेज डाटा वाला इंटरनेट मॉडम है।
यह मॉडम 21.1 एमबीपीएस तक की गति से डाटा हस्तांतरण में सक्षम है। यह डोंगल पोस्ट पेड उपभोक्ताओं के लिए केवल 999 रुपए में उपलब्ध् है।
स्टाइलिश डिजाइन में बने इस डोंगल में उच्च स्तरीय नेटवर्क की सुविधा है तथा यह लगभग सभी ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। जैसे विंडोज 8, मैक, लाइनेक्स और फेडोना आदि।
इस वोडाफोन डोंगल में माइक्रो एसडी के अलावा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी का उपयोग कर सकते हैं तथा इसे पेन ड्राइव की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह वोडाफोन रिटेल सेंटर पर लाल, सफेद और काले तीन रंगों में उपलब्ध् है। यह डोंगल 100 प्रतिशत केशबैक के साथ आकर्षित पोस्टपेड प्लान में उपलब्ध् हैं।
इस ऑफर के अंतर्गत 12 महीने तक हर महीने 100 रुपए के डिस्काउंट के साथ 3जी प्लान 650, 750 और 850 रुपए में उपलब्ध् है।
Comments
Post a Comment