एमटीवी इंडिया ने स्वाइप टेलीकॉम के साथ साझेदारी कर भारत का पहला को-ब्रांडेड 7.0 इंच क्वाडकोर टैबलेट लॉन्च किया है। एमटीवी स्लैश 4एक्स (MTV Slash 4x) के नाम से लॉन्च किए गए इस टैबलेट की कीमत 9,999 रुप्ए है।
अभी फिलहाल यह केवल ऑनलाइन उपलब्ध् है कंपनी का कहना है कि यह फरवरी के पहले हफ्ते में बाजार में उपलब्ध् होगा।
यह टैबलेट इबे डॉट कॉम और स्वाइप टेलीकॉम डॉट कॉम पर 8,990 रुप्ए में उपलब्ध् है।
एंडरॉयड 4.2.2 जेलीबीन पर आधारित इस टैबलेट में 1024x600 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 7.0 इंच की आईपीएस डिस्पले स्क्रीन दी गई है।
टैबलेट का वजन 267.5 ग्राम है। एमटीवी स्लैश 4एक्स एक मिलियन एप्स को आसानी से संभाल सकता है।
टैबलेट में 2.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा और 0.3 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। डुअल सिम आधारित इस टैबलेट में 3जी वॉयस कॉलिंग की सुविधा है।
मैमोरी की बात करें तो 4जीबी इंबिल्ट मैमोरी के अलावा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी का उपयोग किया जा सकता है।
बेहरतरीन बैटरी बैकअप के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। अन्य फीचर्स के तौर पर उपभोक्ताओं को 3जी और वाईफाई की भी सुविधा मिलेगी।
अभी फिलहाल यह केवल ऑनलाइन उपलब्ध् है कंपनी का कहना है कि यह फरवरी के पहले हफ्ते में बाजार में उपलब्ध् होगा।
यह टैबलेट इबे डॉट कॉम और स्वाइप टेलीकॉम डॉट कॉम पर 8,990 रुप्ए में उपलब्ध् है।
एंडरॉयड 4.2.2 जेलीबीन पर आधारित इस टैबलेट में 1024x600 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 7.0 इंच की आईपीएस डिस्पले स्क्रीन दी गई है।
टैबलेट का वजन 267.5 ग्राम है। एमटीवी स्लैश 4एक्स एक मिलियन एप्स को आसानी से संभाल सकता है।
टैबलेट में 2.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा और 0.3 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। डुअल सिम आधारित इस टैबलेट में 3जी वॉयस कॉलिंग की सुविधा है।
मैमोरी की बात करें तो 4जीबी इंबिल्ट मैमोरी के अलावा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी का उपयोग किया जा सकता है।
बेहरतरीन बैटरी बैकअप के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। अन्य फीचर्स के तौर पर उपभोक्ताओं को 3जी और वाईफाई की भी सुविधा मिलेगी।
Comments
Post a Comment