माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड स्टोरेज सेवा स्काई
ड्राइव (Skydrive) अब जल्द ही वन ड्राइव (Onedrive) होने वाली है। कंपनी वन ड्राइव वेब साइट पर
कंमिंग सून और वन ड्राइव के बारे में सूचनाएं भी प्रकाशित कर दी हैं।
कंपनी ने इस बाबत पिछले साल जुलाई में ही घोषणा कर दी थी कि स्काई ड्राइव का नाम बदल दिया जाएगा।
प्राप्त सूचना के अनुसार कंपनी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि पिछले साल स्काई ड्राइव को लेकर दाखिल किए गए पेटेंट केस माइक्रोसॉफ्ट हार गया था। ब्रिटेन की कंपनी स्काई ब्रॉडकास्टिंग ग्रूप ने दावा किया था कि स्काई नाम पहले से उनके पास पेटेंट है और फैसला स्काई ब्रॉडकास्टिंग के हक में गया।
इसी के बाद सेमाइक्रोसॉफ्ट ने यह घोषणा की थी कि नाम बदल दिया जाएगा। 27 जनवरी को कंपनी ने वन ड्राइव का प्रिव्यू साइट पेश किया है। इस साइट में आप अपना ईमेल भी रजिष्टर कर सकते हैं जिससे कि वन ड्राइव लांच होने पर कंपनी आपको सूचित कर सके। वन ड्राइव में आपको वे सभी फीचर्स मिलेंगे जो स्काई ड्राइव के साथ दिए जाते थे।
कंपनी ने इस बाबत पिछले साल जुलाई में ही घोषणा कर दी थी कि स्काई ड्राइव का नाम बदल दिया जाएगा।
प्राप्त सूचना के अनुसार कंपनी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि पिछले साल स्काई ड्राइव को लेकर दाखिल किए गए पेटेंट केस माइक्रोसॉफ्ट हार गया था। ब्रिटेन की कंपनी स्काई ब्रॉडकास्टिंग ग्रूप ने दावा किया था कि स्काई नाम पहले से उनके पास पेटेंट है और फैसला स्काई ब्रॉडकास्टिंग के हक में गया।
इसी के बाद सेमाइक्रोसॉफ्ट ने यह घोषणा की थी कि नाम बदल दिया जाएगा। 27 जनवरी को कंपनी ने वन ड्राइव का प्रिव्यू साइट पेश किया है। इस साइट में आप अपना ईमेल भी रजिष्टर कर सकते हैं जिससे कि वन ड्राइव लांच होने पर कंपनी आपको सूचित कर सके। वन ड्राइव में आपको वे सभी फीचर्स मिलेंगे जो स्काई ड्राइव के साथ दिए जाते थे।
Comments
Post a Comment