आपकी इस बात को कोई नहीं काटेगा कि घरेलू नुस्खे उपचार का सबसे बेहतर तरीका होते हैं। और जब समय बरसात का हो तो इनकी उपयोगिता और बढ़ जाती है। यदि आयुर्वेद द्वारा सत्यापित इन नुस्खों का सही से प्रयोग करें तो आप लंबी आयु और स्वस्थ जीवन पा सकते हैं। आज जिस तरह जंक फूड का प्रचलन बढ़ रहा है उस लिहाज से भी ये नुस्खे बहुत उपयोगी साबित होते हैं। हालांकि आम लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या यह है कि आयुर्वेद के इन नुस्खों को पाएं कहां से या कौन बताएगा। तो आपको बता दूं आपके हर मर्ज का इलाज है आपका स्मार्टफोन।
स्टार वार 2: अब होगा वार हवा से हवा में
एंडराॅयड (Android) फोन उपभोक्ताओं के लिए होम रेमेडीज (Home Remedies) नाम से एक एप्लिकेशन (Apps) उपलब्ध है। जिस तरह इस एप्लिकेशन (Application) में जानकारियां उपलब्ध हैं। वैसे में आप इसे एप्लिकेशन नहीं बल्कि आयुर्वेद का ग्रंथ भी कह सकते हैं। एप्लिकेशन बहुत शानदार है और बेहद हल्की। इसमें ज्यादातर टेक्स्ट का उपयोग किया गया है जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं। टेक्स्ट ज्यादा होने की वजह से यह बेहद ही हल्की हो जाती है और छोटे-बड़े हर प्रकार के फोन में आसानी से खुलने में सक्षम है। फोटोग्राफ का उपयोग तो किया गया है लेकिन काफी छोटे हैं इसलिए कंटेंट खुलने में समय नहीं लगता।
कोको द फिश: बड़ी मछली छोटी मछली को खा जाती है
जहां तक होम रेमेडी (Home Remedies) में जानकारी की बात है तो कहा जा सकता है कि हर मौसम और छोटी-बड़ी हर बीमारी के लिए उपयोगी नुस्खे बताए गए हैं। साधारण नींबू और पपीता के अलावा शरीफा तक के गुण और उसके उपयोग का तरीके बताए गए हैं। सबसे अच्छा तो हमें लगा कि इसमें तंबाकू की गंदी आदत भी छुड़ाने का नुस्खा दिया गया है।
हालांकि इसमें शेयर का विकल्प दिया गया है लेकिन आप नुस्खों को शेयर नहीं कर सकते बल्कि एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करते हैं। एप्लिकेशन जानकारी और पढ़ने के लिहाज से तो बेहतर है लेकिन कमी यह कही जा सकती है कि इसमें टेक्स्ट के साथ यदि वीडियो लिंक भी इंटीग्रेेट होता तो ज्यादा बेहतर कहा जाता। उपयोग की विधी को को वीडियो के माध्यम से बेहतर तरीके से समझाया जा सकता था। होम रेमेडी को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। इसका परीक्षण हमने जियोनी ईलाइफ ई-7 (Gionee Elife E-7) पर किया।
मुझे आपकी blog बहुत अच्छी लगी। मैं एक Social Worker हूं और Jkhealthworld.com के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारियां देता हूं। मुझे लगता है कि आपको इस website को देखना चाहिए। यदि आपको यह website पसंद आये तो अपने blog पर इसे Link करें। क्योंकि यह जनकल्याण के लिए हैं।
ReplyDeleteHealth World in Hindi