काफी समय से उपभोक्ता गूगल (Google) एंडराॅयड वन (Android One) का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं के इस इंतजार का समाप्त करते हुए आखिरकार भारत में एंडराॅयड वन लाॅन्च कर ही दिया।
एंडराॅयड वन के तहत फिलहाल तीन हैंडसेट को लाॅन्च किया गया है। जिनमें माइक्रोमैक्स (Micromax), कार्बन (Karbonn) और स्पाइस (Spice) शामिल हैं।
बजट स्मार्टफोन (budget phone) के रूप में लाॅन्च किए गए एंडराॅयड वन स्मार्टफोन की कीमत 6,300 रुपए से शुरू है। गूगल ने भारत में बढ़ते बजट फोन की मांग को देखते हुए उपभोक्ताओं को कम कीमत में शानदार व आधुनिक फीचर्स (features) का अनुभव देने के लिए एंडराॅयड वन लाॅन्च किया है।
तीनों कंपनियों की साझेदारी (Partnership) के साथ गूगल द्वारा पेश किए गए यह फोन भारतीय आॅनलाइन साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart), एमेजन (amazon) और स्नैपडील (snapdeal) पर लाॅन्च किया गया है। एंडराॅयड वन के तहत माइक्रोमैक्स ने कैनवस ए1 (Micromax canvas a1) काले व सफेद रंग में उपलब्ध है। वहीं कार्बन ने स्पार्कल वी (Karbonn sparkle V) को भारतीय बाजार में पेश किया है।
स्पाइस ड्रीम यूनो (Spice Dream uno) नाम से एंडराॅयड वन फोन को उतारा है। साथ ही, जल्द ही यह सभी मोबाइल रिटेल स्टोर्स (Retail store) पर भी उपलब्ध होंगे। एंडराॅयड वन आॅपरेटिंग आधारित तीनों में फोंस समान स्पेसिफिकेशन के हैं। डुअल सिम (dual sim) कार्ड स्लाॅट के साथ 480x854 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.5 इंच का आईपीएस डिसप्ले है।
1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर (Mediatech processor) और 1जीबी रैम का रैम दिया गया है। इसके अलावा 4जीबी आंतरिक स्टोरेज की सुविधा भी दी गई है। वहीं फोन में एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है जिस पर 32 जीबी तक डाटा स्टोर कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीआएस, जीपीएस और 3जी मौजूद हैं। फोन में 1700 एमएएच की बैटरी दी गई है।
एंडराॅयड वन के तहत फिलहाल तीन हैंडसेट को लाॅन्च किया गया है। जिनमें माइक्रोमैक्स (Micromax), कार्बन (Karbonn) और स्पाइस (Spice) शामिल हैं।
बजट स्मार्टफोन (budget phone) के रूप में लाॅन्च किए गए एंडराॅयड वन स्मार्टफोन की कीमत 6,300 रुपए से शुरू है। गूगल ने भारत में बढ़ते बजट फोन की मांग को देखते हुए उपभोक्ताओं को कम कीमत में शानदार व आधुनिक फीचर्स (features) का अनुभव देने के लिए एंडराॅयड वन लाॅन्च किया है।
तीनों कंपनियों की साझेदारी (Partnership) के साथ गूगल द्वारा पेश किए गए यह फोन भारतीय आॅनलाइन साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart), एमेजन (amazon) और स्नैपडील (snapdeal) पर लाॅन्च किया गया है। एंडराॅयड वन के तहत माइक्रोमैक्स ने कैनवस ए1 (Micromax canvas a1) काले व सफेद रंग में उपलब्ध है। वहीं कार्बन ने स्पार्कल वी (Karbonn sparkle V) को भारतीय बाजार में पेश किया है।
स्पाइस ड्रीम यूनो (Spice Dream uno) नाम से एंडराॅयड वन फोन को उतारा है। साथ ही, जल्द ही यह सभी मोबाइल रिटेल स्टोर्स (Retail store) पर भी उपलब्ध होंगे। एंडराॅयड वन आॅपरेटिंग आधारित तीनों में फोंस समान स्पेसिफिकेशन के हैं। डुअल सिम (dual sim) कार्ड स्लाॅट के साथ 480x854 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.5 इंच का आईपीएस डिसप्ले है।
1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर (Mediatech processor) और 1जीबी रैम का रैम दिया गया है। इसके अलावा 4जीबी आंतरिक स्टोरेज की सुविधा भी दी गई है। वहीं फोन में एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है जिस पर 32 जीबी तक डाटा स्टोर कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीआएस, जीपीएस और 3जी मौजूद हैं। फोन में 1700 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Comments
Post a Comment