कम कीमत के बेहतरीन फोन निर्माता कंपनी सनस्ट्राइक टेलीकाॅम (Sunstrike Telecom) की रेज मोबाइल्स (Rage Mobiles) ने भारतीय बाजार में एक और फीचर फोन (Feature phone) लाॅन्च किया है जो कि बजट फोन श्रेणी में शामिल है।
रेज ज्वैल (Rage Jewel) नाम से लाॅन्च किए गए इस फोन की खास बात यह है कि कम बजट का होने बावजूद इसमें सोशल नेटवर्किंग (Social Networking) फीचर का उपयोग किया जा सकता है।
डुअल सिम (Dual sim) आधारित रेज ज्वैल फोन हल्के वजन का होने के साथ ही कई महत्वपूर्ण फीचर्स से लैस है। फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए 2जी नेटवर्क (2G Network) की सुविधा के साथ जीपीआरएस (GPRS) और ब्लूटूथ (Bluetooth) भी मौजूद हैं।
फोटोग्राफी के लिए डिजीटल कैमरा दिया गया है तथा साधारण आकार में 2.8 इंच का डिसप्ले है। वहीं फोन में 16 जीबी एक्सपेंडेबल डाटा भी उपयोग किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए रेज ज्वैल में 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फीचर फोन के लिए प्रचलित रेज मोबाइल्स कंपनी द्वारा बाजार में मल्टीपल (Multiple) स्मार्टफोंस भी उपलब्ध कराए जाते हैं।
सनस्ट्राइक के मैनेजिंग डायरेक्टर छनप्रीत सिंह ने कहा कि ‘रेज ने फीचर फोन किट में एक और एडिशन रेज ज्वैल शामिल किया है। हमें विश्वास है कि बजट फोन के रूप में सभी फीचर्स से लैस यह यह फोन ऐसे उपभोक्ताओं को अवश्य पसंद आएगा जो कि कम बजट में अच्छा फोन लेना चाहते हैं।’ भारतीय बाजार में काले, सफेद, पीले और हरे रंग मे उपलब्ध रेज ज्वैल की कीमत 2,199 रुपए है।
Comments
Post a Comment