भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी चैंपियन (Champion) ने बीएसएनएल (BSNL) से समझौता कर वाॅयस काॅलिंग प्लान (Voice calling plan) के साथ दो फीचर फोन (Feature phone) लाॅन्च किए हैं।
अपना फोन एसक्यू181 प्रो (SQ181 Pro) तथा अपना फोन एसक्यू181 पावर (SQ181 power) नाम से लाॅन्च किए गए इन फोन में डुअल सिम (Dual sim) सपोर्ट दिया गया है।
दोनों ही फोन के तकनीकी पक्ष लगभग समान ही है केवल बैटरी का अंतर है। एसक्यू181 प्रो में 1000 एमएएच तथा एसक्ये181 पावर में 2200 एमएएच की बैटरी दी गई है।
दोनों फोंस में 1.8 इंच की स्क्रीन के साथ डिजीटल कैमरा (digital camera) की भी सुविधा उपलब्ध है। यह फोन हिंदी व अंग्रेजी भाषाओं में कार्य करने में सक्षम हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर रिकाॅर्डिंग (Recording) के लिए वीडियो प्लेयर (Video Player), म्यूजिक प्लेयर (Music Player) के अतिरिक्त ब्लूटूथ (Bluetooth), स्पीकर (Speaker), एफएम रेडियो (FM Radio), जीपीआरएस (GPRS) और टाॅर्च आदि मौजूद हैं।
चैंपियन के डाॅयरेक्टर कपिल वाधवा ने फोन लाॅन्च पर कहा कि ‘हम उपभोक्ताओं को कम बजट में बेहतरीन क्वालिटी और साधारण फंक्शन के साथ आधुनिक तकनीक का भी अनुभव कराना है। अपना फोन सीरज के दोनों फोन बीएसएनएल प्लान के साथ सभी भारतीय रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।’
भारतीय बाजार में अपना फोन एसक्यू181 प्रो की कीमत 1,099 तथा एसक्यू181 पावर की कीमत 1,199 रुपए है। जो कि चैंपियन मोबाइल्स की आॅफिशियली साइट पर भी उपलब्ध है।
अपना फोन एसक्यू181 प्रो (SQ181 Pro) तथा अपना फोन एसक्यू181 पावर (SQ181 power) नाम से लाॅन्च किए गए इन फोन में डुअल सिम (Dual sim) सपोर्ट दिया गया है।
दोनों ही फोन के तकनीकी पक्ष लगभग समान ही है केवल बैटरी का अंतर है। एसक्यू181 प्रो में 1000 एमएएच तथा एसक्ये181 पावर में 2200 एमएएच की बैटरी दी गई है।
दोनों फोंस में 1.8 इंच की स्क्रीन के साथ डिजीटल कैमरा (digital camera) की भी सुविधा उपलब्ध है। यह फोन हिंदी व अंग्रेजी भाषाओं में कार्य करने में सक्षम हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर रिकाॅर्डिंग (Recording) के लिए वीडियो प्लेयर (Video Player), म्यूजिक प्लेयर (Music Player) के अतिरिक्त ब्लूटूथ (Bluetooth), स्पीकर (Speaker), एफएम रेडियो (FM Radio), जीपीआरएस (GPRS) और टाॅर्च आदि मौजूद हैं।
चैंपियन के डाॅयरेक्टर कपिल वाधवा ने फोन लाॅन्च पर कहा कि ‘हम उपभोक्ताओं को कम बजट में बेहतरीन क्वालिटी और साधारण फंक्शन के साथ आधुनिक तकनीक का भी अनुभव कराना है। अपना फोन सीरज के दोनों फोन बीएसएनएल प्लान के साथ सभी भारतीय रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।’
भारतीय बाजार में अपना फोन एसक्यू181 प्रो की कीमत 1,099 तथा एसक्यू181 पावर की कीमत 1,199 रुपए है। जो कि चैंपियन मोबाइल्स की आॅफिशियली साइट पर भी उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment