एप्पल आईफोन (Apple iPhone) का नया संस्करण लाॅन्च हुआ नहीं कि उससे संबंधित बातें शूरू हो गई। कंपनी ने हाल में दो आईफोन को लाॅन्च किया है- आईफोन 6 (Apple iPhone 6) और आईफोन 6 प्लस (Apple iPhone 6 Plus)। हाल में एक वेबसाइट द्वारा यह दिखाया गया कि आईफोन के ये नए संस्करण बेंड होते हैं। अर्थात थोड़े मुड़ जाते हैं। इस खबर ने काफी तहलका मचा दिया। महंगा फोन, स्टलिश लुक और क्वालिटी का भरोसा दिलाने वाले इन फोन के साथ लोगों को ऐसी उम्मीदें नहीं थी। परंतु यह बात भी सच है कि भले आईफोन 6 को बेंड होने की चर्चा ज्यादा हो लेकिन इससे पहले भी कई फोन हैं जिनमें बेंड होने की शिकायत की जा चुकी है। नीचे ऐसे कुछ ऐसे ही फोन हैं।
आईफोन 5एस (iPhone 5s)
कई जगहों पर आईफोन 5एस को लेकर उपभोक्ताओं ने यह शिकायत की है कि उनका फोन बेंड हो गया है। आईफोन में साधरणतः मैटल बोडी होती है और पीछे पाॅकेट में रखने के दौरान यह फोन अक्सर थोड़े बेंड हो जाते हैं।
और बड़ा हुआ एप्पल, आईफोन 6 और आईफोन 6प्लस लाॅन्च
आईफोन 5 (iPhone 5)
एप्पल के एक अन्य डिवाइस आईपफोन में 5 में भी इस तरह की शिकायत आ चुकी है। आईपफोन 5 की बाॅडी भी मैडल की है और कई उपभोक्ता इस बात की शिकायत कर चुके हैं कि पफोन बेंड होता है। ज्यादातर पफोन में बेंड होने की शिकातय पीछे पाॅकेट में रखने की वजह से ही गई थी जैसा कि हम पहले भी बात कर चुके हैं।
नोकिया लुमिया 925 (Nokia Lumia 925)
नोकिया लुमिया का भी एक डिवायस इस तरह की शिकायत झेल चुका है। लुमिया 925 की बाॅडी मैटल की है और फोन काफी स्लिक भी है। कई उपभोक्ताओं की शिकायत है कि काफी सावधनी से रखने के बाद भी यह बेंड हो गया।
एप्पल आईफोन 6 बनाम आईफोन 6 प्लस
सोनी एक्सपीरिया जेड1
इस श्रृंखला में सोनी के फोन पर भी उंग्ली उठी है। सोनी एक्सपीरिया जेड 1 को बेंड होने की शिकायत की गई है। सोनी के इस फोन की बाॅडी भी मैटल की है और स्लीक भी।
ब्लैकबेरी क्यू10
हमें बड़ा ताज्जूव हुआ जब बेंड होने वाले फोन में ब्लैबेरी का नाम अया। परंतु यह सच था। ब्लैकबेरी के एक उपभोक्ता फोन को बेंड होने की शिकायत की।
आईफोन 4एस
बेंड होने वाले फोन में सबसे ज्यादा नाम आईफोन का ही आया है। दो नए फोन के बाद तिसरा आईफोन 4एस भी यह इल्जाम झेल चुका है। आईफोन 4एस को लेकर भी उपभोक्ता बेंड होने की शिकायत कर चुके हैं।
Apple iPhone 6 Photo Image source- http://www.dezeen.com/
News and Image source-http://www.cultofmac.com/
Take a look at this iPhone 6 & iPhone 6 Plus Specifications ~ iPhone screen sizes ~ iPhone screen resolution
ReplyDelete