विश्व की बहुप्रचलित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी (Blackberry) ने पोर्श डिजाइन (Porsche Design) के साथ नया स्मार्टफोन पी‘9983 (P'9983) लाॅन्च किया है। जो कि यूनिक स्टाइल (unique style) के साथ आकर्षक लुक में ब्लैकबेरी 10 (BB10) तकनीक से लैस है।
पोर्श डिजाइन के सहयोग से कंपनी द्वारा लाॅन्च किया गया यह तीसरा डिवाइस है जिसमें बेहतर क्वालिटी के लिए सफायर ग्लास का उपयोग किया गया है। इसके अतिरिक्त पोर्श डिजाइन के सहयोग से कंपनी द्वारा पेश किया यह पहला क्वर्टी (Qwerty keypad) वर्जन भी है।
यह फोन खास क्राफटेड ग्लास (Crafted glass) तथा सिनथेटिक मैटेरियल से बना है साथ ही इसमें सिल्वर फोंट के साथ 3डी (3D) इफेक्ट का इस्तेमाल किया गया है। फोन के तकनीकी पक्ष की बात करें तो कीपैड के साथ इसमें 3.1 का टच स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है।
फोन में डुअल कोर (Dual core) के साथ 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वालकाॅम प्रोसेसर (Qualcomm processor) है तथा 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जिसमें फ्लैश व आॅटो फोकस की सुविधा शामिल है।
वहीं वीडियों काॅलिंग की सुविधा के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। प्रीलोडेड एप्लिकेशन (Preloded application) में ब्लैकबेरी हब के अतिरिक्त फेसबुक, ट्विटर, अमेजन एप व यूट्यूब आदि शामिल हैं। फोन में 2100 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 14 घंटे का टाॅकटाइम तथा 12 घंटे का स्टैंडबाॅय टाइम देने में सक्षम है। फिलहाल इस फोन को पोर्श डिजाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
Comments
Post a Comment