भारतीय स्मार्टफोन बाजार में स्पाइस (Spice) रिटेल लिमिटेड ने अपना पहला फायरफाॅक्स (Firefox) आॅपरेटिंग आधारित स्मार्टफोन स्पाइस फायर वन-एमआई एफएक्स1 (spice fire one-mi fx1) लाॅन्च किया है। जो कि कम बजट (Low budget) में उपभोक्ताओं को शानदार फीचर का अनुभव देने में सक्षम है। स्पाइस द्वारा लाॅन्च किया गया यह डिवाइस हिंदी, तमिल और बंगाली सहित कई भारतीय भाषाओं में कार्य करने में सक्षम है।
फोन के लाॅन्च के दौरान स्पाइस मोबिलिटी के चीफ एक्जीक्यूटिव आॅफिसर प्रशांत बिंदल ने कहा कि ‘यह सस्ते स्मार्टफोन के जरिए अपनी आकांक्षाओं से जुड़ने के छोटे शहरों की जनता के सपनों को पूरा करने में सक्षम बनाने की दिशा में एक कदम है। कम कीमत वाले स्पाइस फायर वन के जरिए, स्पाइस में हम लोग फीचर फोन उपयोगकर्ताओं को स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं में तब्दील करने है। मोजिला (Mozilla) के साथ यह संयुक्त उपक्रम स्मार्टफोन के लिए उत्पाद पेशकश में एक नई सफलता और एक नया विचार है।’
स्पाइस फायर वन स्मार्टफोन पूरी तरह वेब टेक्नोलाॅजी (web technology) पर आधारित है तथा इसमें उपयोगकर्ताओं की आवश्यकतानुसार सभी महत्वपूर्ण फीचर्स दिए गए हैं। फोन के अन्य तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो डुअल सिम (dual sim) आधारित इस फोन में 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर तथा 8.89 सेमी. का टच डिसप्ले दिया गया है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए 1.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। साथ ही वीडियो काॅलिंग (video calling) की सुविधा के लिए 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। पावर बैकअप के लिए स्पाइस फायर वन में 1400 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है जो कि कंपनी के अनुसार 6 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है।
साथ ही खास बात यह है कि एयरसेल (Aircel) के साथ स्पाइस की साझेदारी के कारण उपभोक्ताओं को तीन महीने तक प्रति माह 1 जीबी मुफ्त डाटा (Free data) भी प्राप्त होगा।
सभी आधुनिक फीचर व सुविधाओं से लैस स्पाइस फायर वन की कीमत मात्र 2,299 रुपए है तथा यह कुछ समय के लिए आॅनलाइन साइट स्नैपडील (Snapdeal.com) पर उपलब्ध होगा। किंतु बाद में इस सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स के अलावा स्पाइस हाॅटस्पाॅट स्टोर्स (HOtspot store) तथा सहोलिक डाॅट (Saholic.com) पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- http://www.mymobile.co.in/news/spice-unveils-spice-fire-one-mi-fx1-rs-2229/
Comments
Post a Comment