कुछ ही समय पहले एलजी (LG) द्वारा लाॅन्च किए गए जी3 (LG G3) माॅडल की सफलता के बाद अब कंपनी ने इसी सीरीज में एलजी 3 बीट (LG G3 Beat) को भारतीय बाजार में लाॅन्च किया है।
कंपनी ने इस फोन को वैश्विक तौर पर जुलाई में प्रदर्शित किया था। एलजी जी 3 बीट के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 400 के साथ क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) दिया गया है।
फोन में 1 जीबी रैम तथा 8जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट की भी सुविधा दी गई है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित एलजी जी3 बीट में 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) दिया गया है।
फोन की खासियत है कि इसमें लेजर आॅटोफोकस (Auto focus) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है तथा वीडियो काॅलिंग (Video calling) की सुविधा के लिए 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
इसके अतिरिक्त पावर बैकअप के लिए 2540 एमएएच की बैटरी दी गई है। डुअल सिम (Dual sim) सुविधा के साथ फोन में कुछ साॅफ्टवेयर प्रीलोडेड हैं जैसे टच एंड शूट (Touch and shot), फोकस एंड शूट (Focus and Shot), गेस्चर शाॅट और क्विकमैमो प्लस आदि।
एलजी जी 3 बीट में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीआरएस, एज, एनएफसी और 4जी एलटीई सपोर्ट दिए गए हैं। भारतीय बाजार में यह फोन मैटेलिक ब्लैक, स्लिक व्हाइट और शाइन गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा।
Comments
Post a Comment