कई बार ऐसी जगह जाना हो जहां के रास्तों के बारे में अधिक जानकारी न हो तो उस समय इंटरनेट (Internet) की आवश्यकता महसूस होती है। किंतु जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी भी हो तो शायद सब कुछ काफी मुश्किल हो जाता है।
उपभोक्ताओं की परेशानी से निदान के लिए मोबिलिटी सोल्यूशन (Mobility Solution) प्रोवाइडर वाविया टेक्नोलाॅजी (Vavia Technologies) ने टेक्स्टब्राउजर (txtbrowser) नाम से आॅफलाइन (Offline) इंटरनेट एक्सेस प्लेटफाॅर्म लाॅन्च किया है।
जो कि उपभोक्ताओं को एक साथ दो सोल्यूशन देने में सक्षम है एक तो उपभोक्ता इसके माध्यम से बिना इंटरनेट के भी किसी रास्ते का डायरेक्शन (GPS) आदि पता कर सकते हैं इसके अलावा बिना इंटरनेट के ईमेल (EMail) भी भेजे जा सकते हैं।
टेक्स्टब्राउजर एक एसएमएस (SMS) आधारित सर्विस है जिसके द्वारा उपयोगकर्ता कई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उपयोगकर्ता को केवल 55444 पर ईमेल करना होगा। यह सुविधा ऐसी जगहों के लिए अधिक उपयोगी है जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी काफी खराब है या फिर है ही नहीं।
इसे किसी भी फोन पर उपयोग किया जा सकता है तथा साधारण अंग्रेजी भाषा में मैसेज किए जा सकते हैं। वाविया टेक्स्टब्राउजर में आप लोकेशन के अलावा मूवी (Movie) का समय या फिर फिर कोई न्यूज (News) भी टेक्स्ट मैसेज भेज कर पता कर सकते हैं। अत्यधिक जानकारी के लिए इस लिंक www.txtbrowser.com पर क्लिक करें।
अंगेजी में भाषा में इस खबर को पढ़ने के लिए यहां http://www.mymobile.co.in/news/vavia-technologies-launches-txtbrowser-directions-mobile-handsets-without-internet/ क्लिक करें।
Comments
Post a Comment