Moto G New |
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में मोटो स्मार्टवाॅच 360 (Moto 360) सहित दो स्मार्टफोन भी पेश किए हैं।
कंपनी द्वारा पेश किए गए डिवाइस मोटो जी (Moto g) और मोटो एक्स (Moto x) की सेकेंड जेनरेशन है। इन्हें मोटो जी सेंकेड जेनरेशन ((Moto G 2nd generation) और मोटो एक्स सेकेंड जेनरेशन नाम दिया गया है।
फिलहाल कंपनी ने केवल मोटो जी सेकेंड जेनरेशन को ही फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया है जिसकी कीमत 12,999 रुपए है। बाकि डिवाइस भी जल्द ही फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।
मोटोरोली द्वारा लाॅन्च किए गए मोटो सीरीज डिवाइस एक्सक्लूजिवली आॅनलाइन फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध हैं। मोटो जी सेकेंड जेनरेशन के तकनीकी पक्ष की बात करें तो एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित है।
Moto X New |
डुअल सिम आधारित मोटो जी सेकेंड जेनरेशन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकाॅम क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है तथा 1 जीबी रैम मौजूद है।
वहीं एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 8.0 मेगापिक्सल रियर तथा 2.0 मेगापिक्सल प्रफंट कैमरा मौजूद है। वहीं कंपनी की आॅफिशियली साइट पर नए मोटो एक्स तथा स्मार्टवाॅच मोटो 360 के बारे में जानकारी दी गई है।
Moto 360 |
फोन में 13.0 मेगापिक्सल रियर तथा 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 801 के साथ क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करती है।
मोटोरोला द्वारा लाॅन्च की गई स्मार्टवाॅच मोटो 360 एंडराॅयड आॅपरेटिंग पर आधारित है तथा इसमें 1.63 इंच डिसप्ले है जो कि काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है।
320 एमएएच की बैटरी दी है। स्मार्टवाॅच का वजन मात्र 49 ग्राम है तथा 512 एमबी रैम के अतिरिक्त 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment