चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो (Lenovo) ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में बजट फोन (Budget phone) के रूप में नया एंडराॅयड (Android) फोन लाॅन्च किया है।
लेनोवो ए536 (Lenovo A536) नाम से लाॅन्च किए गए इस स्मार्टफोन में 854x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है।
फोन एंडराॅयड 4.4.2 किटकैट पर आधारित है तथा 1.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक क्वाडकोर प्रोसेसर (Mediatek quadcore processor) पर कार्य करता है।
फोन में 1जीबी रैम तथा 8जीबी इंबिल्ट स्टोरेज के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध् है।
लेनोवो ए536 में 5.0 मेगापिक्सल रियर तथा 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। डुअल सिम (Dual Sim) आधारित इस फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, जीपीएस और वाईफाई दिए गए हैं।
पावर बैकअप के लिए 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 8,999 रुपए है। लेनोवो से जुडी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://mymobileh.blogspot.in/search?q=lenovo
Comments
Post a Comment