चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जेडटीई (ZTE) ने आॅनलाइन साइट स्नैपडील (Snapdeal) से साझेदारी कर वी5 (ZTE V5) स्मार्टफोन लाॅन्च किया है। जो कि केवल स्नैपडील पर ही उपलब्ध् होगा और फोन की कीमत 10,999 रुपए है।
जेडटीई वी5 के लाॅन्च पर जेडटीई इंडिया, सीईओ मोबाइल बिजनेस यान कैंग ने कहा कि ‘स्नैपडील के साथ इस साझेदारी से हम खुश है। भारत में ई-काॅमर्स बिजनेस काफी बड़ा है तथा इसके माध्यम से अत्यधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचेंगे।’
जेडटीई वी5 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो यह एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित है तथा क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 400 क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर आधारित है। फोन में 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है।
वी5 में 1 जीबी रैम तथा 4जीबी इंबिल्ट मैमोरी के अतिरिक्त 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए 2,400 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 6 घंटे का टाॅकटाइम तथा 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में ब्लूटूथ (Bluetooth), वाईफाई (wifi), 3जी(3G) और यूएसबी (USB) की सुविधा उपलब्ध है। इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। http://www.mymobile.co.in/news/zte-launches-v5-via-snapdeal-rs-10999/
Comments
Post a Comment