अत्यधिक लोकप्रिय वेबसाइट स्नैपडील (snapdeal) पर अब तक आपने काफी शाॅपिंग (Shopping) की होगी किंतु अब यह ई-काॅमर्स (E-Commerce) साइट अपने उपभोक्ताओं के लिए कुछ खास लेकर आई है।
स्नैपडील ने भारत मैटरीमोनी (Bhaart Matrimony) से साझेदारी कर एक यूनिक ब्रांड स्टोर ‘द वेडिंग स्टोर’ (The Wedding Store) लाॅन्च किया है।
शादियों का मौसम आने ही वाला है और ऐसे में दूल्हा और दुल्हन सहित उनसे जुड़े सभी लोगोें को शाॅपिंग की चिंता हो जाती है। समय कम और काम अधिक होने के कारण कई बार कुछ महत्वपूर्ण चीजें समय पर नहीं मिल पाती।
किंतु अब आपको इन परेशानियों में पड़ने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि स्नैपडील द वेडिंग स्टोर के माध्यम से आप घर बैठै ही शादी से जुड़ी सारी शाॅपिंग एक साथ कर सकते हैं। यहां आपको कपडे़, ज्वैलरी और फर्नीचर के अलावा वेडिंग सेरेमनी जैसे संगीत, कोकटेल (cocktail) और वेडिंग आदि से जुड़े उपहारों की भी शाॅपिंग कर सकते हैं।
स्नैपडील के वाइस प्रेसिडेंट अमित महेश्वरी का कहना है कि "स्नैपडील उपभोक्ताओं को शाॅपिंग का एक बेहतर अनुभव देती है तथा हमारी रिसर्च के अनुसार देश में हर साल 20 लाख लोग शादी करते हैं। हम भारत मैटरीमोनी के साझेदारी कर शादी के समय उपभोक्ताओं की मदद करना चाहते हैं ताकि यह समय इनके लिए खास रहे।"
यानी स्नैपडील और भारतमैटरीमोनी की साझेदारी से उपभोक्ता बिना किसी समस्या के शादी के खास पलों को बेहतरीन आनंद ले सकते हैं। यहां शादी से जुड़े सभी सामान एक साथ उपलब्ध हैं।
Comments
Post a Comment