वीकेडलीक (Wickedleak) टैबलेट के क्षेत्र में उपभोक्ताओं के लिए वाॅयस काॅलिंग टैब (Voice Calling Tab) का एक और विकल्प लेकर आई है। कंपनी ने वैमी डिजायर 3 (Wickedleak's Wammy Desire 3) के नाम से टैबलेट लाॅन्च किया है।
जो कि कम बजट का होने के साथ ही एंडराॅयड (andriod) के नए आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Kitkat) पर आधारित है। वैमी डिजायर 3 की कीमत मात्र 5,990 रुपए है। साथ ही यह टैबलेट कंपनी की आॅफिशियली साइट पर उपलब्ध है।
वीकेडलीक के सीईओ आदित्य मेहता का कहना है कि ‘वीकेडलीक वैमी डिजायर 3 लाॅन्च कर हम बेहद खुश हैं। हमारा लक्ष्य कम कीमत में शानदार टैबलेट उपलब्ध कराना है। वैमी डिजायर 3 उपभोक्ताओं को गेमिंग व वीडियों देखने में नया अनुभव देने में सक्षम है।’
वीकेडलीक वैमी 3 टैबलेट में 1024x600 पिक्सल रेजलयूशन वाला 7.0 इंच का टच स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित यह टैबलेट 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Processor) पर कार्य करता है।
डुअल सिम (dual sim) सपोर्ट के साथ 1 जीबी रैम दी गई है तथा 8 जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। वहीं माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस दिए गए हैं। शानदार बैटरी बैकअप के लिए वैमी डिजायर 3 में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Comments
Post a Comment