आईबाॅल (iball) ने अपने एंडी (Andi) सीरीज पोर्टफोलियों में एक और स्मार्टफोन शामिल करते हुए एंडी 4.5एम एनिग्मा (Andi 4.5m Enigma) लाॅन्च किया है। जो कि कंपनी की साइट पर द परफेक्ट सेल्फी फोन (The Perfect Selfie Phone) के नाम से टैग है।
आईबाॅल एंडी 4.5एम एनिग्मा बाजार में कब तक उपलब्ध होगा कंपनी द्वारा इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है। फोन में डुअल सिम (Dual sim) सपोर्ट के साथ 540x960 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.5 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) दिया गया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android kitkat) पर आधारित यह स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर कोर्टेक्स ए7 प्रोसेसर पर कार्य करता है तथा 1 जीबी रैम दी गई है।
फोन में 88 डिग्री वाइड एंगल व्यू (wide angle view) के साथ 8.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है जिसके द्वारा सेल्फी का शानदार आनंद लिया जा सकता है। 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें आॅटोफोकस (Auto focus) के साथ बीएसआई सेंसर (BSI Sensor) और एलईडी फ्लैश (LED Flash) शामिल है।
फोन में 8 जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए एंडी 4.5एम एनिग्मा में ब्लूटूथ, वाईफाई, एनएफसी (NFC), जीपीएस और माइक्रो यूएसबी दिए गए हैं।
फोन में 22 अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं के साथ 15 भारतीय रीजनल भाषाओं का उपयोग किया जा सकता है। भारतीय बाजार में आईबाॅल एंडी 4.5एम एनिग्मा की कीमत 8,499 रुपए है।
Comments
Post a Comment