भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैलकाॅन (Celkon) ने मिलेनियम सीरीज पोर्टफोलियो में एक और फोन को शामिल करते हुए सैलकाॅन मिलेनियम क्यू5 (Celkon millennium Q5) लाॅन्च किया है।
इस फोन के द्वारा अब उपभोक्ता गेम मोबाइल पर गेम का बेहतर आनंद ले सकते हैं। मिलेनियम क्यू5 एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android kitkat) पर आधारित है तथा फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है।
फोन में कुछ खास गेम जैसे प्रिंसेस आॅफ पेरसिया, द एडवांटेज, बब्बल बेस 3 और माॅर्डन काॅम्बेट 4 प्रीलोडेड है। मिलेनियम क्यू5 में 960x540 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 का आईपीएस वन ग्लास सोल्यूशन (One Glass Solution) डिसप्ले दिया गया है तथा 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore processor) पर कार्य करता है।
फोन में 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। फोन में 5.0 मेगापिक्सल रियर तथा वीडियों काॅलिंग के लिए 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
साथ ही यह कई भाषाओं में सपोर्ट करने में सक्षम है तथा पावर बैकअप के लिए 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए जीपीआरएस (GPRS), एज (EDGE), ब्लूटूथ (bluetooth) और वाईफाई (Wifi) मौजूद हैं। भारतीय बाजार में सैलकाॅन मिलेनियम क्यू5 की कीमत 7,299 रुपए है। अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएं:- http://www.mymobile.co.in/news/celkon-launches-millennium-glory-q5-rs-7299/
Comments
Post a Comment