आईबाॅल (iball) ने स्लाइड (slide) सीरीज पोर्टफोलियों में एक और टैबलेट (Tablet) को शामिल करते हुए भारतीय बाजार में आईबाॅल स्लाइड 3जी क्यू7271-आईपीएस20 (iball slide 3g Q7271-ips20) लाॅन्च किया है।
टैबलेट के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो एंडराॅयड (android) आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित इस स्मार्टफोन में डुअल सिम (Dual sim) सपोर्ट दिया गया है। टैबलेट में 1024x600 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 7.0 इंच का डिसप्ले है तथा 1 जीबी रैम उपलब्ध है।
यह टैबलेट 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर कोर्टेक्स ए7 प्रोसेसर (Quadcore processor) पर कार्य करता है तथा 1 जीबी इंबिल्ट मैमोरी के अतिरिक्त 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी स्टोरेज की जा सकती है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी मौजूद है।
साथ ही फोटोग्राफी की सुविधा के लिए 2.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। वीडियो काॅलिंग की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टैबलेट में वीजीए फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। भारतीय बाजार में आईबाॅल स्लाइड 3जी क्यू7271-आईपीएस20 की कीमत 9,699 रुपए है।
Comments
Post a Comment