नया एंडराॅयड अब कम बजट में।
कुछ समय पहले तक यदि आप नए आॅपरेटिंग के साथ स्मार्टफोन लेने के बारे में सोचते थे तो ज्यादा कीमत चुकानी होती थी। परंतु पिछले छह माह में यह ट्रेंड बदल गया है और अब नए और अपडेटेड फोन बिल्कुल कम बजट में भी उपलब्ध हैं। ऐसे में मैक्स ने स्मार्ट और अपडेटेड फोन लाॅन्च किया है। कंपनी ने हाल में मैक्स एएक्सडी21 माॅडल लाॅन्च किया है। कम बजट के इस फोन को एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट के साथ पेश किया गया है।
क्यों खरीदें
नया आॅपरेटिंग और आसान उपयोग इस फोन की खासियत है। सेल्स पैक के साथ 16 जीबी मैमोरी कार्ड मुफ्त में उपलब्ध है।
क्यों न खरीदें
साधारण डिसप्ले और फिक्स्डफोकस कैमरा थोड़ी कमी कही जा सकती है।
रूप रंग/विशेषताएं
फोन कम बजट का ही सही लेकिन कंपनी ने लुक में नयापन लाने की कोशिश की है। सामने से यह साधारण एंडराॅयड फोन की तरह है लेकिन पिछले पैनल में थोड़ा नयापन देखने को मिलेगा। पिछला पैनल प्लास्टिक का है लेकिन उसे लेदर स्टाइल में पेश किया गया है।
मोबाइल का पावर हाउस, मैक्स एमएक्स200
मैक्स एएक्सडी21 में 4.0 इंच की स्क्रीन दी गई है। इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है 32 जीबी तक कार्ड सपोर्ट है। प्रोसेसिंग के लिए 1 गीगाहर्ट्ज का डुअलकोर प्रोसेसर है और 512 एमबी की रैम मैमोरी उपलब्ध है।
अच्छी बात यह कही जा सकती है कि सेल्स पैक के साथ 16 जीबी का कार्ड उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए 3.2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
प्रयोग में सुविधा
एएक्सडी21 को एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 पर पेश किया गया है। कम बजट के बावजूद नया आॅपरेटिंग इसकी उपयोगिता को और बढ़ाता है।
फोन उपयोग में आसान है और उनके लिए भी बेहतर है जो पहली बार स्मार्टफोन का उपयोग करना चाहते हैं।
हालांकि साधारण एंडराॅयड की अपेक्षा इसमें कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे जैसे स्क्रीन लाॅक के समय ही आप कुछ फीचर को एक्सेस कर सकते हैं।
परफाॅर्मेंस
आरंभिक स्तर के इस फोन से आप परफाॅर्मेंस के मामले में बहुत आशा भी नहीं कर सकते। बावूजद इसके कहा जा है कि ठीक-ठाक है। हां, डिसप्ले थोड़ा और बेहतर होता तो ज्यादा अच्छा कहा जाता।
कैमरे से ली गई पिक्चर की क्वालिटी औसत मिली। फोन की म्यूजिक क्वालिटी ईयरफोन और लाउडस्पीकर दोनों मोड में बेहतर है।
पैसे की वसूली
कम बजट में यह एक बेहतर डिवायस है। फोन न सिर्फ नए एंडराॅयड का अहसास कराने में सक्षम है बल्कि इसके फीचर भी अच्छे हैं। बजट को देखते हुए 3.2 मेगापिक्सल का कैमरा कम नहीं आंका जा सकता।
विकल्प
मैक्स एएक्सडी21 की कीमत 4020 रुपए है। विकल्प के तौर पर आप कार्बन ए12 स्टार देख सकते हैं जिसकी कीमत 4,100 रुपए है।
आकारः 125x63.83x10.10 एमएम
वजनः 109.3 ग्राम
मैमोरीः 4जीबी, माइक्रोएसडी
बैटरीः ली-आॅन 1,450 एमएएच
स्क्रीनः 4.0 इंच, कपैसिटिव
टाॅकटाइम/स्टैंडबाॅय (घंटे): -/-
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 3.2 मेगापिक्सल
फ्रिक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः नया एंडराॅयड, जी-सेंसर।
कीमतः 4,020 रुपए
आखिरी फैसला
रूपरंग- 8/10
विशेषताएं- 8/10
कार्यक्षमता- 7/10
प्रयोग में सुविधा- 8/10
पैसे की वसूली- 8/10
कुल- 78%
Comments
Post a Comment