बर्लिन में आईएफए (INA 2014) में माइक्रोसाॅफ्ट (Microsoft) ने नया विंडोज फोन (Windows phone) लुमिया 830 (Lumia 830) प्रदर्शित किया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 26,200 रुपए है।
किंतु यह बाजार में कब तक उपलब्ध होगा इसका खुलासा कंपनी द्वारा नहीं किया गया है। नोकिया की आॅफिशियली साइट पर कमिंग सून (Coming Soon) के साथ इस फोन के तकनीकी पक्ष की जानकारी दी गई है।
नोकिया लुमिया 830 विंडोज 8.1 (Windows 8.1) आॅपरेटिंग पर आधारित है तथा फोन में 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) दिया गया है। फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर पर कार्य करता है तथा 1जीबी रैम उपलब्ध है।
फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश (LED Flash) के साथ 10.0 मेगापिक्सल रियर और 1.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। लुमिया 830 में 16 जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 128 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है।
फोन में 15 जीबी मुफ्त क्लाउड स्टोरेज (Free Cloud Storage) भी मुहैया कराई गई है। फोन में एक खास फीचर सेंसरकोर (Sensor core) दिया गया है जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता अपनी लोकेशन और मूवमेंट आदि ट्रैक कर सकते हैं साथ ही फिटनेस से जुड़ा फीचर बिंग एप एंड फिटनेस (Fit n fitness) और एडीडास माईकोच भी उपलब्ध हैं।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई और एनएफसी मौजूद है। 2200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 2जी नेटवर्क पर 12.9 घंटे का टाॅकटाइम तथा अधिकतम 22 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
Comments
Post a Comment