पहले भी असूस (#Asus) स्मार्टफोन (Smartphone) लाॅन्च कर चुकी है। परंतु पिछले कुछ सालों से हैंडसेट निर्माण से मुंह मोड़ लिया था। अब एक बार फिर से कंपनी ने इस श्रेणी में कदम रखा है और इस बार के लाॅन्च को देखकर कहा जा सकता है कि हां कंपनी स्मार्टफोन को लेकर पहले से कहीं ज्यादा आक्रामक और गंभीर नजर आ रही है।
कंपनी ने एक साथ तीन स्मार्टफोन जेनफोन 4 (Asus Zenfone 4), जेनफोन 5 (Asus Zenfone 5) और जेनफोन 6 (Asus Zenfone 6) भारतीय बाजार में पेश किए है। इस अंक में हमने जेनफोन 5 का परीक्षण किया। सबसे पहले बात करते हैं फोन के रूप रंग की।
क्यों खरीदें
फीचर से लेकर स्टाइल तक हर मामले में फोन बेहतर है। कैमरा क्वालिटी कमाल शानदार है और परफाॅर्मेंस में भी इसे कम नहीं आंका जा सकता। नया यूजर इंटरफेस भी आपको काफी प्रभावित करेगा।
क्यों न खरीदें
पुराना आॅपरेटिंग इस फोन की राह में रोड़ा साबित हो सकता है। वहीं स्क्रीन रेजल्यूशन थोड़ा कम है। फुल एचडी होता तो और बेहतर कहा जाता।
रूप रंग
यदि आप ऐसे फोन की तलाश में हैं जो कम बजट का हो लेकिन महंगा अहसास कराए तो जेनफोन 5 बहुत अच्छा कहा जा सकता है। वैसे तो फोन की मोटाई 10.34 एमएम है लेकिन यह अहसास नहीं होगा। पफोन के किनारे काफी पतले हैं और यह बीच से मोटा है।
फोन को पीछे से कर्व बनाया गया है जो इसे पकड़ने में आरामदायक बनाता है। मुख्य पैनल में जहां असूस की ब्रांडिंग देखी जा सकती है वहीं फोन के पिछले पैनल में असूस और इंटेल का लोगो उपलब्ध है। फोन का डिजाइन बड़ा ही साफ सुथरा है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यह अपका ध्यान खींचने में सक्षम है।
विशेषताएं
असूस जेनफोन 5 में 5.0 इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। हालांकि जिस तरह अन्य फीचर हैं वैसे में फुल एचडी भी होता तो ज्यादा बेहतर कहा जाता।
फोन में 8.0 मेगापिक्सल (8.0 megapixel camera) का मुख्य कैमरा है जबकि सेकेंडरी कैमरा 2.0 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसमें 1.6 गीगाहट्र्ज इंटेल एटाॅम डुअलकोर प्रोेसेसर है। आज इससे कम बजट में क्वाडकोर प्रोसेसर वाले फोन हैं लेकिन खास बात यह है कि इसमें 32 बिट्स की जगह 64 बिट्स प्रोसेसर है।
जेनपफेन 5 में 2 जीबी रैम मैमोरी है और इंटरनल मैमोरी 8 जीबी की है। हालांकि इसमें उपभोक्ता के लिए सिर्फ 5 जीबी ही उपलब्ध है। 16 जीबी मैमोरी के साथ भी यह फोन उपलब्ध है लेकिन हमने 8 जीबी मैमोरी वाले फोन का परीक्षण किया। दोहरा सिम आधारित इस फोन में दो जीएसएम नेटवर्क सपोर्ट है।
प्रयोग में सुविधा
असूस जेनफोन 5 को एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.3 जेलीबीन पर पेश किया गया है। आॅपरेटिंग थोड़ा पुराना कहा जा सकता है। साधारण एंडराॅयड के अहसास से इसे अलग बनाने के लिए कंपनी ने जेन यूआई से लैस किया लाॅक स्क्रीन में ही आप कैमरा, मैसेजिंग और काॅल एक्सेस कर सकते हैं।
अंदर मेन्यू साधरण एंडराॅयड फोन के समान ही है लेकिन मेन्यू के साथ स्क्रीन पर नीचे की ओर आॅल, डाउनलोड्स और फ्रीक्वेंट का विकल्प भी मिलेगा। मेन्यू कस्टामइजेशन को आसान बनाता है। वहीं असूस फोल्डर भी हैं जहां से आप कुछ एप्स एक्सेस कर सकते हैं।
कार्यक्षमता
जेनफोन 5 का बजट देखते हुए इसका परफाॅर्मेंस बहुत अच्छा कहा जाएगा। टच स्क्रीन बेहद शानदार है और यह मल्टीटास्किंग को आसानी से अंजाम देने में सक्षम है। प्रयोग के दौरान हमने इस पर भारी-भरकम ग्राफिक्स वाले गेम प्ले किए और यह बेहतर तरीके से रन करने में सक्षम था।
परंतु सबसे ज्यादा प्रभावित कैमरे ने किया। दस हजार से नीचे के बजट में इस तरह का कैमरा अब तक हमने नहीं देखा। इसमें एचडीआर मोड है। जिसकी मदद से बिल्कुल कम रोशनी में भी बगैर फ़्लैश के बेहतर तस्वीर ले सकते हैं।
Mobile Review : ओपो फाइंड 7, क्वाड एचडी डिसप्ले का जादू
आॅटो मोड में भी कम रोशनी में यह खुद ही एचडीआर मोड को सेंस कर आपको सूचित करेगा और आप एचडीआर मोड को एक्टिव कर सकते हैं।
वहीं कैमरे के साथ आपको टाइम रिवाइंड फीचर भी मिलेगा जहां कैमरा एक साथ कई तस्वीरें लेता और उनमें से एक बेहतर तस्वीर को आप सुरक्षित कर सकते हैं। म्यूजिक क्वालिटी अच्छी है।
पैसे की वसूली
बहुत दिनों बाद ऐसा कोई फोन देखने को मिला जिसमें निस्ंदेह रूप से कहा जा सकता है कि यह आपके पैसों की पूरी वूसली करने में सक्षम है। फीचर से लेकर स्टाइल और
आॅपरेटिंग तक बेहतर है।
विकल्प
असूस जेनपफोन 5 की कीमत 9,999 रुपए है। विकल्प में आप मोटो जी देख सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी ज्यादा कीमत चुकानी होगी। मोटो जी 8 जीबी की कीमत 12,999 रुपए है।
तकनीकी पक्ष
आकारः 148.2x72.8x10.34 एमएम
वजनः 145 ग्राम
मैमोरीः 8जीबी, माइक्रोएसडी
बैटरीः ली-पो 2,100 एमएएच
स्क्रीनः 5.0 इंच, कपैसिटिव
टाॅकटाइम/स्टैंडबाॅय (घंटे): 18.5/353
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 8.0 मेगापिक्सल
फ्रीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः टाइम रिवाइंड और जेन यूआई।
कीमतः 9,999 रुपए
आखिरी फैसला
रूपरंग- 8/10
विशेषताएं- 9/10
कार्यक्षमता- 9/10
प्रयोग में सुविधा- 9/10
पैसे की वसूली- 9/10
विशेषताएं- 9/10
कार्यक्षमता- 9/10
प्रयोग में सुविधा- 9/10
पैसे की वसूली- 9/10
कुल- 88%
Comments
Post a Comment