कुछ माह पहले एचटीसी ने अपनी वन सीरीज में एम8 माॅडल पेश किया था। यह कंपनी का फ्लैगशिप फोन था और काफी ऊँची रेंज में पेश किया गया था। वन सीरीज का यह दूसरा फोन था जिसे मैटल बाॅडी में पेश किया गया था। हाल में कंपनी ने एम8 का प्लास्टिक संस्करण ई8 पेश किया है। फोन के लुक और स्पेसिफिकेशन वहीं हैं जो एम8 में देखने को मिले थे लेकिन प्लास्टिक बाॅडी की वजह से कीमत में अंतर जरूर है। अब देखना यह है कि मैटल के बजाय प्लास्टिक की चादर ओढ़े यह फोन अपने पुराने साथी के दम-खम की बराबरी कर पाता है या नहीं।
क्यों खरीदें
प्लास्टिक की बाॅडी होने के बावजूद फोन की हार्डवेयर क्वालिटी शानदार है। वहीं कैमरा परफाॅर्मेंस भी शानदार है। एचडी स्क्रीन भी आपको बेहतर डिसप्ले का अहसास कराएगी।क्यों न खरीदें
वन (ई8) देखने के बाद शायद आपको इसकी प्लास्टिक बाॅडी पसंद न आए। इसके अलावा फोन 5.0 इंच स्क्रीन के बावजूद थोड़ा ज्यादा बड़ा दिखाई देता है।
रूप-रंग
एचटीसी वन ई8 देखने में अपने पुराने साथी एम8 के समान है। फर्क सिर्फ बाॅडी का है। पहले जहां यह मैटल का अहसास कराता था वहीं अब प्लास्टिक टच देगा। हालांकि ऐसा नहीं कि प्लास्टिक होने का अहसास बुरा है। फोन की बिल्ट क्वालिटी अच्छी है और बढि़या प्लास्टिक उपयोग किया गया है। ई8 को 5.0 इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया गया है।
हालांकि फोन के कोने देखने में स्लीक हैं लेकिन बीच से यह कर्व है और इसकी मोटाई 9.9 एमएम है। अगर आप इसकी तुलना एचटीसी वन एम8 से करते हैं तो यह उससे कहीं ज्यादा मोटा है। एचटीसी वन और वन एम8 की तरह इसमें भी स्पीकर फोन के ऊपरी पैनल में दिया गया है।
आज बाजार में 5.0 इंच की स्क्रीन के साथ कई डिवायस उपलब्ध हैं लेकिन यह उनसे कहीं ज्यादा बड़ा दिखाई देता है। शायद उसका कारण लाउडस्पीकर ग्रील है। फोन के मुख्य पैनल पर ही दोनों स्पीकर ग्रिल उपलब्ध हैं।
म्यूजिक के लिहाज से यह अच्छा है कि रखने पर आवाज दबेगी नहीं लेकिन इसकी वजह से फोन बड़ा हो जाता है। स्क्रीन पर ही तीन टच बटन- बैक, मेन्यू और होम मिलेंगे। फोन के दाएं पैनल में ऊपर की ओर पावर/डिसप्ले बटन दिया गया है। कुल मिलाकर लुक अच्छा है।
विशेषताएं
फोन में 5.0 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है और इसमें कोई शक नहीं कि डिसप्ले बहुत ही शानदार है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी, इसके अलावा 2 जीबी की रैम मैमोरी भी दी गई है। खास बात यह भी है कि नया एचटीसी वन ई8 क्वालकाॅम के नए स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट पर पेश किया गया है।
एम8 भी इसी पर आधरित है। फोन में 2.5 गीगाहट्र्ज का कार्ट 400 क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इंटरनेट और अन्य कनेक्टिविटी के लिए एनएफसी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और 3जी है। इसके अलावा इंफ्रारेड भी दिया गया है जिससे फोन का उपयोग आप रिमोट के रूप में कर सकते हैं। एचटीसी एम8 में जहां 4 मेगापिक्सल के अल्ट्रा पिक्सल कैमरे का उपयोग किया गया था वहीं इस फोन में 13.0 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन का सेकेंडरी कैमरा भी 5.0 मेगापिक्सल का है।
प्रयोग में सुविधा
एचटीसी वन ई8 को एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर पेश किया गया है। उपयोग के मामले में यह एम8 से ज्यादा अलग नहीं है। इसके साथ ही कंपनी ने एचटीसी यूआई संस्करण 6 का इंटीग्रेटेड किया है जो अन्य एंडराॅयड फोन से इसे अलग बनाता है।
फोन में ब्लिंगफीड से आप अपने सोशल नेटवर्किंग, न्यूज फीड्स और मौसम सहित अन्य जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। बड़ा होने की वजह से साधारण हथेली में फोन को पकड़े हुए उंगलियों को पावर बटन तक ले जाने में थोड़ी समस्या होती है। ऐसे में फोन को अनलाॅक करने के लिए स्वाइप या दोहरा टैप का सहारा ले सकते हैं।
परफाॅर्मेंस
जैसा कि हम पहले भी बात कर चुके हैं कि इसमें हाई डेपफिनेशन डिसप्ले है। हाईडेफिनेशन स्क्रीन में वीडियो देखना बेहद ही शानदार रहा। हार्डवेयर के मामले में यह अपने पुराने संस्करण के समान ही बेहद ताकतवर है और परफाॅर्मेंस में भी हमें कोई कमी नहीं मिली। हमने उपयोग के दौरान 3डी ग्राफिक्स वाले भारी-भरकम गेम प्ले किए और फोन आशा के अनुरूप कार्य कर रहा था। रही बात कैमरे की तो बेझिझक कह सकते हैं कि वन एम8 के 4.0 मेगापिक्सल अल्ट्रापिक्सल कैमरे से इसके 13.0 मेगापिक्सल कैमरे की क्वालिटी अच्छी है। वहीं 5.0 मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरे को भी आप कम नहीं आंक सकते। वह भी बेहतर फोटोग्राफी में सक्षम है।
पैसे की वसूली
परफाॅर्मेंस अच्छा है, स्पेसिफिकेशन अच्छे हैं और लुक भी ठीक-ठाक है। बावजूद इसके इस बजट में फोन थोड़ा महंगा कहा जाएगा। फोन में कोई भी ऐसा खास फीचर नहीं है जो इस रेंज में उपलब्ध फोन में इसे सबसे आगे खड़ा कर सके। फोन की कीमत यदि 30 हजार रुपए से कम होती तो और बेहतर कहा जाता।
विकल्प
एचटीसी वन ई 8 की कीमत 34,350 रुपए है। विकल्प के तौर पर गूगल नेक्सस5 देख सकते हैं जिसकी कीमत 29,990 रुपए है। क्वाड एचडी डिसप्ले के साथ ओपो फाइंड 7 भी बेहतर है।
आखिरी फैसला
रूपरंग- 8/10
रूपरंग- 8/10
विशेषताएं- 8/10
कार्यक्षमता- 9/10
प्रयोग में सुविधा- 8/10
पैसे की वसूली- 8/10
कार्यक्षमता- 9/10
प्रयोग में सुविधा- 8/10
पैसे की वसूली- 8/10
कुल- 82%
HTC One (E8)- Full phone specifications
तकनीकी पक्ष
आकारः 146.4x70.7x9.9 एमएम
वजनः 145 ग्राम
मैमोरीः 16जीबी, माइक्रोएसडी
बैटरीः ली-पो 2,600 एमएएच
स्क्रीनः 5.0 इंच, कपैसिटिव
टाॅकटाइम/स्टैंडबाॅय (घंटे): 26.7/504
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 13.0 मेगापिक्सल
फ्रीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 3
बैटरीः ली-पो 2,600 एमएएच
स्क्रीनः 5.0 इंच, कपैसिटिव
टाॅकटाइम/स्टैंडबाॅय (घंटे): 26.7/504
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 13.0 मेगापिक्सल
फ्रीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 3
कीमतः 34,350 रुपए
Comments
Post a Comment