ब्लैकबेरी फोन मैसेजिंग और मेलिंग पसंद करने वाले लोगों के लिए जाना जाता था। परंतु पिछले कुछ सालों में कंपनी ने अपनी इस छवि को बदलने की कोशिश की है। सबसे पहले आॅपरेटिंग में बदलाव किया और अब जेड3 (#Blackberry Z3) के माध्यम से आम उपभोक्ता तक पहुँचने की कोशिश की है। कम बजट के बावजूद फोन महंगे फीचर से लैस है।
क्यों खरीदें
ब्लैकबेरी जेड3 की खूबियों की बात करें तो बेहतर क्वालिटी और शानदार परफाॅर्मेंस सबसे पहले कही जा सकती है। वहीं ब्लैकबेरी के फोन में आप एंडराॅयड एप्लिकेशन और गेम का भी उपयोग कर सकते हैं।
क्यों न खरीदें
कैमरा परफाॅर्मेंस औसत है और स्क्रीन रेजल्यूशन भी साधारण है। इस बजट में एचडी स्क्रीन के साथ फोन उपलब्ध हैं। डिजाइन अच्छा है लेकिन थोड़ा मोटा और भारी भी कहा जा सकता है।
रूप रंग
कम बजट को देखकर हमें लगा कि शायद ब्लैकबेरी (Blackberry) इस बार क्वालिटी के साथ कुछ समझौता करे लेकिन ऐसा नहीं था। जेड3 की क्वालिटी बेहतर है और हथेली में लेने पर यह आपको अहसास भी कराएगा। हां, थोड़ा मोटा जरूर कहा जा सकता है।
आज जहां 6-7 एमएम फोन की बात हो रही है ऐसे में यह 9.3 एमएम मोटा है और थोड़ा वजनदार भी है। फोन का वजन 164 ग्राम है। नए ब्लैकबेरी आॅपरेटिंग में मुख्य पैनल से सभी बटन हटा दिए गए हैं। इस फोन में भी आपको ऐसा ही मिलेगा।
हार्डवेयर बटन फोन के दाएं पैनल में दिए गए हैं जबकि निचले पैनल में यूएसबी स्लाॅट दिया गया है और ऊपरी पैनल में आपको 3.5 एमएम आॅडियो जैक मिलेगा। इससे पहले जेड 10 और जेड30 में हार्डवेयर बटन फोन के बाएं पैनल में उपलब्ध थे। कुल मिलाकर हमें डिजाइन अच्छा लगा। साफ सुथरा व सुंदर है।
विशेषताएं
ब्लैकबेरी जेड 3 में 5.0 इंच की स्क्रीन दी गई है और फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 540x960 पिक्सल है। फोन मल्टीटच सपोर्ट करने में सक्षम है। जेड 3 की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है।
इसमें कार्ड सपोर्ट उपलब्ध है जिसमें 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसे क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 400 चिपसेट पर पेश गया है। फोन में 1.2 गीगाहट्र्ज का कार्ट 200 डुअलकोर प्रोसेसर है।
इसके अलावा एड्रिनो 305 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी दिया गया है। फोन में 1.5 जीबी की रैम मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए ब्लैकबेरी जेड 3 में 5.0 मेगापिक्सल का कैमरा आॅटोफोकस फीचर के साथ उपलब्ध है। कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ मिलेगा। फोन में वाई-फाई हाॅट स्पाॅट भी है।
प्रयोग में सुविधा
ब्लैकबेरी जेड3 (Blackberry Z3) को नए आॅपरेटिंग ब्लैकबेरी 10.2 पर पेश किया गया है। ब्लैकबेरी का यह सबसे नया आॅपरेटिंग है। इसमें स्वाइप फंक्शन कहीं ज्यादा बेहतर हो गया है और कीबोर्ड भी पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है।
ब्लैकबेरी 10.1 आॅपरेटिंग से ही हिंदी टाइपिंग की शुरुआत की गई थी लेकिन 10.2 में हिंदी टाइपिंग और भी आसान हो गई है। टाइपिंग करेंगे तो आने वाला संभावित शब्द यह बताएगा। इससे टाइपिंग में काफी सहूलियत होती है। हिंदी टाइपिंग के दौरान भी संभावित शब्द का विकल्प आता है।
जहां तक पुराने आॅपरेटिंग से नए आॅपरेटिंग में बदलाव की बात है तो बहुत कुछ खास आपको नहीं मिलेगा। इंस्टेंट प्रीव्यू फीचर का भी अब आप उपयोग कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि ब्लैकबेरी के इस फोन में अब आप आसानी से एंडराॅयड के गेम और एप्लिकेशन रन कर सकते हैं।
परफाॅर्मेंस
हालांकि इसमें डुअलकोर प्रोसेसर है लेकिन परफाॅर्मेंस के मामले में इसे किसी भी क्वाडकोर फोन से कम नहीं आंका जा सकता। यदि आपने ब्लैकबेरी फोन पहले उपयोग कर रखा है तो इसमें कोई परेशानी नहीं होगी। ब्लैकबेरी हब से आप अपने सोशल, ईमेल और मैसेज को एक साथ एक्सेस कर सकते हैं।
फोन का बैटरी बैकअप बेहद ही शानदार है। इसके बारे में कहा जा सकता है कि यह चंद स्मार्टफोन में से एक है जो बेहतर बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। हमें शिकायत सिर्फ इसके कैमरे से है।
5.0 मेगापिक्सल से ली गई पिक्चर की क्वालिटी औसत दर्जे की मिली। हां, स्क्रीन रेजल्यूशन भी थोड़ा कम है। इस रेंज में हाईडेफिनेशन स्क्रीन वाले फोन उपलब्ध हैं। फोन की म्यूजिक क्वालिटी अच्छी है और खास बात यह कि इसमें एफएम रेडियो पहले से उपलब्ध है।
पैसे की वसूली
ब्लैकबेरी जेड 3 की कीमत 15,990 रुपए है। फोन के फीचर स्टाइल और परफाॅर्मेंस को देखकर कहा जा सकता है कि बहुत अच्छा है। ब्लैकबेरी ईमेल और मैसेंजर सर्विस तो कमाल हैं ही अब आप ब्लैकबेरी के इस फोन से एंडराॅयड एप्लिकेशन को रन कर सकते हैं। कैमरे के साथ सिर्फ समझौता करना होगा।
विकल्प
विकल्प के रूप में ब्लैकबेरी जेड 10 देखा जा सकता है। जिसकी कीमत 17,990 रुपए है। वहीं एंडराॅयड फोन में आप सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड नियो देख सकते हैं।
रूपरंग- 8/10
विशेषताएं- 8/10
कार्यक्षमता- 9/10
प्रयोग में सुविधा- 8/10
पैसे की वसूली- 9/10
कार्यक्षमता- 9/10
प्रयोग में सुविधा- 8/10
पैसे की वसूली- 9/10
कुल- 84%
Blackberry Z3 Full phone specification
आकारः 140x 72.8 x 9.3 एमएम
वजनः 164 ग्राम
मैमोरीः 8जीबी, माइक्रोएसडी
बैटरीः ली-पो 2,500 एमएएच
स्क्रीनः 5.0 इंच, कपैसिटिव
टाॅकटाइम/स्टैंडबाॅय (घंटे): 15.5/384
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 5.0 मेगापिक्सल
फ्रीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः ब्लैकबैरी हब, ब्लैकबैरी मैप।
कीमतः 15,990 रुपए
Comments
Post a Comment