लोकप्रिय आॅडियो ब्रांड स्कलकैंडी (Skullcandy) ने स्पोर्टस (Sports) से जुड़े लोगों को ध्यान में रखकर स्पोर्टस परर्फोमेंस कलेक्शन पेश किया है। जिसे आप खेल-कूद तथा वर्कआउट (Workout) के समय आसानी से उपयोग कर म्यूजिक (Music) का आनंद ले सकते हैं।
इनका डिजाइन इस प्रकार किया गया है कि आपको वर्कआउट के समय ईयरफोन के बार-बार निकलने की परेशानी का सामना नहीं करना होगा। साथ ही शानदार आॅडियो (Audio) क्षमता देने में भी सक्षम है और म्यूजिक का बेहतर आनंद लिया जा सकता है।
काफी हल्के वजन में उपलब्ध इन ईयरफोन (Earphone) में खास बात यह है कि इनमें पसीने से बचाव के लिए मैटेरियल तथा स्टीकली जैल का उपयोग किया गया है। इसके माध्यम से आप 30 प्रतिशत तक आप अपने ईयरफोन को सुरक्षित रख सकते हैं।
स्कलकैंडी द्वारा पेश किए यह ईयरफोन उपयोग में काफी आरामदायक है तथा इस प्रोडेक्ट के फीचर और तकनीक सभी प्रकार के खेलों से जुड़े लोगों को जरूर पसंद आएगा।
दिखने में खूबसूरत होने के साथ ही शानदार साउंड क्वालिटी देने में भी सक्षम है। भारतीय बाजार में पेश किए गए स्कलकैंडी स्पोर्ट परर्फोमेंस मैथड (Sport Performance
Method) की कीमत 2,499 रुपए तथा चोप्स बड्स (Chops Buds) की कीमत 1,299 रुपए है।
Comments
Post a Comment