विश्व की लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी (Sony) ने उपभोक्ताओं के इंतजार पर विराम लगाते हुए आखिरकार सोनी एक्सपीरिया जेड 3 (Sony Xperia Z3) भारतीय बाजार में लाॅन्च कर दिया है।
इसी के साथ कंपनी ने सोनी एक्सपीरिया जेड 3 काॅम्पेक्ट (Xperia Z3 Compact) भी भारतीय बाजार में उतारा है।
सोनी एक्सपीरिया जेड 3 में 5.2 इंच का फुल एचडी डिसप्ले (Full HD) है जो कि पूरी तरह पानी व धूल अवरोधक है। साथ ही इसमें आॅटो फोकस (Auto Focus) की सुविधा के साथ 20.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है और वीडियो काॅलिंग (Video Calling) की सुविधा के लिए 2.2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
फोन में 3100 एमएएच की बैटरी है जो कि कंपनी के अनुसार 16 घंटे का टाॅकटाइम तथा 920 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।भारतीय बाजार में सोनी जेड 3 की कीमत 51,990 रुपए है।
वहीं कंपनी द्वारा लाॅन्च किए गए स्मार्टफोन सोनी एक्सपीरिया जेड 3 काॅम्पेक्ट में 4.6 इंच डिसप्ले है जो कि पानी व धूल अवरोधक है। डिसप्ले के आकार को हटाकर दोनों फोन के लगभग फीचर समान ही है।
फोन में 2600 एमएएच की बैटरी है जो कि 14 घंटे का टाॅकटाइम तथा 920 घंटे का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। भारतीय बाजार में सोनी एक्सपीरिया जेड 3 काॅम्पेक्ट की कीमत 44,990 रुपए है।
Comments
Post a Comment