स्कूल का फाॅर्म भरना हो या घर का बिजली बिल, तेज इंटरनेट है तो सब संभव है। इंटरनेट के लिए अब आपको कैफे की जरूरत नहीं बल्कि इंटरनेट को ही जेब में लेकर घूम सकते हैं। फास्ट इंटरनेट सेवा के लिए प्रचलित कुछ ऐसे ही खास इंटरनेट डाॅन्गल्स की जानकारी दे रही हैं रेनू यादव।
एयरटेल 3जी वाईफाई डाटा कार्ड
भारत की प्रचलित टेलीकाॅम कंपनी एयरटेल द्वारा भी बाजार में 3जी यूएसबी तथा 3जी वाईफाई डाटा कार्ड उपलब्ध कराए जा चुके हैं।
इनमें से 3जी वाईफाई डाटा कार्ड अधिक लोकप्रिय है और यह विंडोज एक्सपी, विंडोज विस्टा, विंडोज 7, विंडोज 8, विंडोज 8.1, मैक ओएस 10.6, 10.7, 10.8 और 10.9 पर आसानी से कार्य करती है।
इसके अतिरिक्त इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट दिया गया है जिस पर 32जीबी मैमोरी उपयोग की जा सकती है। क्वालकाॅम चिपसेट पर आधारित है तथा यूएसबी 2.0 वर्जन दिया गया है।
एयरटेल के इस डाटा कार्ड का वजन मात्र 30 ग्राम है तथा इसके द्वारा उपभोक्ता वाईफाई का भी बेहतरीन आनंद ले सकते हैं तथा इसमें एक साथ 5 डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है।
इसे केवल प्लग और प्ले कर आसानी से उपयोग किया जा सकता है वहीं इस डिवाइस में उपभोक्ताओं के लिए पोस्टपेड व प्रीपेड दोनों आॅफर उपलब्ध हैं। हां इसके लिए आवश्यक है कि आपके पास एयरटेल नेटवर्क होना चाहिए।
बीनाटोन 3जी डाटा कार्ड
बीनाटोन इलेक्ट्राॅनिक कंपनी ने भारतीय बाजार में 3जी डाटा कार्ड लाॅन्च किया है जिसमें वाईफाई हाॅट स्पाॅट की भी सुविधा दी गई है। इस डाटा कार्ड को यूएसबी पावर के द्वारा कनेक्ट कर कभी भी और कहीं भी इंटरनेट का उपयोग किया जा सकता है।
इसकी खास बात यह है कि इस डाटा कार्ड को उपयोग करने के लिए आप किसी भी कंपनी का सिम उपयोग कर सकते हैं तथा इसके लिए ट्रेवल चार्जर, कार चार्जर के अतिरिक्त 5 वोल्ट तक के किसी भी यूएसबी पोर्ट का उपयोग किया जा सकता है।
इसमें 3जी नेटवर्क के साथ 5.76 एमबीपीएस अपलिंक और 7.2 एमबीपीएस डाउनलिंक से डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है। डिवाइस में यूएसबी 2.0 इंटरफेस उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त इस 3जी डाटा कार्ड में 32जीबी तक एक्सटर्नल माइक्रोएसडी कार्ड भी उपयोग किया जा सकता है। भारतीय बाजार में बीनाटोन के इस 3जी डाटा कार्ड की कीमत 1,800 रुपए है।
आइडिया 3जी वाईफाई डोंगल
लोकप्रिय मोबाइल आॅपरेटर कंपनी आइडिया ने हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा के लिए वाईफाई डोंगल लाॅन्च किया है। आइडिया 3जी स्मार्ट वाईफाई को आप घर व आॅफिस दोनों जगह आसानी से उपयोग कर उच्च इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।
आइडिया 3जी स्मार्ट वाईफाई से दस डिवाइस में इंटरनेट शेयरिंग कर सकते हैं। आइडिया 3जी स्मार्ट वाईफाई 21.6 एमबीपीएस डाउनलोड तथा 5.76 एमबीपीएस अपलोड की गति देता है।
साथ ही इसमें शामिल वाईफाई एंटिना का उपयोग आप पावर वाले स्रोत जैसे लैपटाॅप व कार चार्जिंग प्वाइंट पर कर सकते हैं। वहीं आइडिया 3जी स्मार्ट वाईफाई को आसानी से प्लग और प्ले कर सकते हैं।
आइडिया 3 जी स्मार्ट वाईफाई की कीमत केवल 2,199 रुपए है तथा यह आइडिया के सभी रिटेल सेंटर तथा आइडिया 3जी क्षेत्रा में भी उपलब्ध होगी।
आइडिया उपभोक्ता उपयोग के अनुसार 3जी डाटा पैक खरीद सकते हैं जिनकी शुरुआत 250 रुपए से लेकर 1,250 रुपए तक है।
सिस्टेमा स्याम टेलीसर्विसिस की एमटीएस ब्रांड ने खास प्रोडेक्ट एमब्लेज पावर वाईफाई लाॅन्च किया है।
जिसके द्वारा आप तीव्र गति से इंटरनेट का उपयोग करने के अलावा एक साथ 6 डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं जिसमें स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटाॅप और टीवी शामिल हैं।
एमब्लेज पावर वाईफाई में बेहतरीन बैटरी बैकअप के लिए 5200 एमएएच का बैटरी बैंक दिया गया है जो कि स्मार्टफोन को तीन बार फुल चार्ज कर सकता है।
इस डिवाइस में 32 जीबी तक डाटा स्टोर करने की क्षमता है। भारतीय बाजार में यह पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों में उपलब्ध होगा।
पोस्टपेड प्लान लेने के लिए आपको 2,999 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं प्रीपेड प्लान की कीमत 3,999 रुपए है और इसमें 30 दिन की वैधता के साथ 10 जीबी डाटा और यूट्यूब के लिए 5 जीबी डाटा अलग प्राप्त होगा।
टाटा फोटोन मैक्स वाईफाई
इंटरनेट का तीव्र गति से उपयोग करना चाहते हैं तो अब टाटा फोटोन मैक्स वाईफाई बेहतर विकल्प है।
टाटा डोकोमो ने हाल ही में फोटोन मैक्स वाईफाई डाटा कार्ड को अपग्रेड किया है और इसके माध्यम से अब उपयोगकर्ता 9.8 एमबीपीएस की गति से डाटा डाउनलोड कर सकते हैं।
फिलहाल यह डाटा कार्ड 6.2 एमबीपीएस के साथ बाजार में उपलब्ध है। किंतु यह सुविधा केवल तीन मेट्रो नगर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई के लिए ही मुहैया कराई जाएगी।
इस डिवाइस में खास बात यह है कि यदि आप रोमिंग पर इसका उपयोग कर रहे हैं तो आपको अलग से किसी प्रकार के चार्ज का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
यानी आप कहीं भी वाईफाई हाॅटस्पाॅट के द्वारा इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा फोटोन मैक्स वाईफाई को एक समय में पांच डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment