बर्लिन में चल रहे गैजेट के सबसे बड़े मेले आईएफए 2014 (IFA 2014) में असूस ने अपना पहला वियरेबल डिवाइस (Wearable device) प्रदर्शित किया है।
जेनवाॅच (asus zenwatch) के नाम से पेश की गई स्मार्टवाॅच (Smartwatch) के लिए असूस ने गूगल (Google) से साझेदारी की है।
इसके अतिरिक्त कंपनी ने जेनफोन यूएक्स305 (Zenfone UX305), ईबुकएक्स205 (Ebooks205) और मेमो पैड7 (Memopad7) भी पेश किए हैं। फिलहाल इनमें से किसी की भी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।
असूस स्मार्टवाॅच में जेनयूआई (ZenUI) और 9 एक्सिस सेंसर (9-axis sensor) फीचर का उपयोग किया गया है। असूस जेनवाॅच के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 320x320 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 1.63 इंच का एमोलेड डिसप्ले है तथा एंडराॅयड 4.3 जेलीबीन (Android) पर आधारित है।
जेनवाॅच 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 400 प्रोसेसर (Quadcore qualcomm processor) पर कार्य करती है तथा इसमें 512 एमबी रैम के अतिरिक्त 4जीबी इंबिल्ट स्टोरेज की भी सुविधा उपलब्ध है।
जेनवाॅच का वजन मात्र 75 ग्राम है और इसमें यह पानी अवरोधक है। साथ ही कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ (Bluetooth), माइक्रोयूएसबी (Micro USB) और माइक्रोफोन (Microphone) भी उपलब्ध हैं।
Comments
Post a Comment