भारत की नंबर दो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) ने ऑक्टाकोर प्रोसेसर (Octacore Processor) के साथ कैनवस नाइट्रो (Canvas Nitro) भारतीय बाजार में लाॅन्च किया है। इससे पहले कंपनी कैनवास नाईट पेश कर चुकी है जो ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ उपलब्ध था।
फ़िलहाल यह नाइट्रो केवल ई-काॅमर्स साइट स्नैपडील (Snapdeal.com) पर ही उपलब्ध है लेकिन मॉय मोबाइल (My mobile) साथ बातचीत दौरान विनीत तनेजा, सीईओ माइक्रोमैक्स मोबाइल ने जानकारी दी कि कुछ ही हफ़्तों में यह फ़ोन स्टोर (Mobile Store) पर उपलब्ध होगा। फ़िलहाल यह फ़ोन 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट्रो के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो यह एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4.2 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित है। फोन में 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है तथा 1.7 गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।
फोन में शानदार फोटोग्राफी के लिए फ्लैश की सुविधा सहित 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं वीडियों काॅलिंग (Video Calling) के अनुभव के लिए 5.0 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है।
माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट्रो में 2 जीबी रैम तथा 8 जीबी रोम के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा (Expandable Data) भी स्टोर किया जा सकता है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ (Bluetooth), वाईफाई (wifi) और एचएसपीए (HSPA) की सुविधा दी गई है।
साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 10 घंटे का टाॅकटाइम तथा 320 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। फोन में बुक माॅय शो (Book my show), क्लिन मास्टर (Clean Master), ओपेरा मिनी (Opera mini), ट्रू काॅलर (True Caller) और एमलाइव (M!live) जैसे कुछ एप्लिकेशन (Application) दिए गए हैं।
Comments
Post a Comment