स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने ग्रांड (Grand) सीरीज पोर्टफोलियो में एक और फोन को शामिल करते हुए ग्रांड प्राइम (galaxy grand prime) लाॅन्च किया है। इस स्मार्टफोन की खास बात है कि यह सेल्फी का शानदार आनंद देने में सक्षम है।
सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड प्राइम के लाॅन्च की जानकारी मुंबई के रिटेलर महेश टेलीकाॅम ने ट्विट (Tweet) द्वारा दी। ग्रांड प्राइम की कीमत 16,000 रुपए है किंतु रिटेलर महेश टेलीकाॅम द्वारा किए गए ट्विट के अनुसार दो दिन के लिए यह 15,250 रुपए में उपलब्ध होगा।
सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड प्राइम एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (android kitkat) पर आधारित है तथा 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore Proicessor) पर कार्य करता है। फोन में 540x960 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का एचडी डिसप्ले (HD Display) है।
सेल्फी के लिए वाइल्ड एंगल लेंस (Wild angle lens) के साथ 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जिसमें आॅटो फोकस (Auto focus) की सुविधा दी गई है।
फोन में 1 जीबी रैम तथा 8 जीबी इंटरननल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए 2600 एमएएच की बैटरी है तथा यह फोन 14 रीजनल भाषाओं को सपोर्ट करने में सक्षम है।
Comments
Post a Comment