सोनी अब तक मंहगे स्मार्टफोन के लिए जाना जाता था लेकिन इस बार कंपनी ने एमएनसी सहित भारतीय निर्माताओं को करारा जवाब देते हुए सबसे सस्ता 4जी फोन को भारत में लाॅन्च किया है।
सोनी एक्सपीरिया ई3 और एक्सपीरिया ई3 डुअल दोनों ही एंडराॅयड (android Kitkat) आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित हैं।
फोन के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो सेानी एक्सपीरिया ई3 में क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन (Qualcomm snapdragan) के साथ 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore processor) दिया गया है।
फोन में 854x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.5 इंच का आईपीएस डिसप्ले (IPs Display) है तथा वीडियो काॅलिंग (video calling) के लिए वीजीए फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। एक्सपीरिया ई3 में दिए गए 5.0 मेगापिक्सल कैमरे के द्वारा फोटोग्राफी का आनंद लिया जा सकता है।
वहीं पावर बैकअप के लिए 2330 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार लगभग 12 घंटे का टाॅकटाइम और 706 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। भारतीय बाजार में एक्सपीरिया ई3 की कीमत 11,990 रुपए है।
वहीं सोनी एक्सपीरिया ई3 डुअल के द्वारा डुअल सिम (dual sim) की सुविधा दी गई है तथा इस फोन के लगभग सभी फीचर्स ई3 के समान ही हैं। किंतु एक्सपीरिया ई3 डुअल में दी गई 2330 एमएएच की बैटरी 579 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। भारतीय बाजार में यह फोन 12,990 रुपए में उपलब्ध होगा।
वहीं सोनी एक्सपीरिया ई3 डुअल के द्वारा डुअल सिम (dual sim) की सुविधा दी गई है तथा इस फोन के लगभग सभी फीचर्स ई3 के समान ही हैं। किंतु एक्सपीरिया ई3 डुअल में दी गई 2330 एमएएच की बैटरी 579 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। भारतीय बाजार में यह फोन 12,990 रुपए में उपलब्ध होगा।
फिलहाल भारत में 4 जी सेवा कलकत्ता, बंगलूरू और चंडीगढ़ सहित कुछ शहरों में हैं। एयरटेल और एयरसेल दो आॅपरेटर हैं जो अभी 4जी सेवा मुहैया करा रहे हैं। वहीं हाल में मुकेश अंबानी की जियो इंफोकाॅम भी दस्तक दे सकती हैं।
Tt
ReplyDelete