विश्व की लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवई (Huawei) ने प्रचलित ई-काॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट (flipkart.com) से साझेदारी कर दो स्मार्टफोन व दो टैबलेट लाॅन्च किए हैं। जो कि केवल फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होंगे।
त्योहारों के मौसम को ध्यान में रखकर पेश किए गए इन डिवाइस की बिक्री 6 अक्टूबर से शुरू होगी। आॅनर सीरीज डिवाइस में स्मार्टफोन के तौर पर आॅनर 6 (Honor 6) व आॅनर हौली (Honor Holly) के साथ ही टैबलेट (Tablet) के रूप में आॅनर एक्स 1 (Honor X1) और आॅनर टी 1 (Honor T1) बाजार में उतारे हैं।
फिलहाल कंपनी ने केवल स्मार्टफोन आॅनर 6 और टैबलेट आॅनर टी 1 के तकनीकी पक्ष की जानकारी ही उपलब्ध कराई है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार स्मार्टफोन आॅनर 6 में 5.0 इंच स्क्रीन के साथ 3 जीबी रैम है।
वहीं फोटोग्राफी के लिए सोनी (Sony) का 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। साथ ही 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। एंडराॅयड 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित आॅनर 6 में 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि शानदार बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। 19,999 रुपए की कीमत के साथ आॅनर 6 केवल फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होगा।
वहीं टैबलेट मीडिया पैड आॅनर टी 1 की बाॅडी 7.9 एमएम स्लिम (Slim Body) तथा वजन केवल 360 ग्राम है। एल्यूमिनियम बाॅडी के साथ कर्व डिजाइन के इस टैबलेट में 8.0 का एचडी आईपीएस डिसप्ले है। टी 1 पावर बैकअप के लिए 4800 एमएएच की बैटरी दी गई है तथा 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग आधारित इस टैबलेट में काॅलिंग (Calling) की सुविधा के साथ 1 जीबी रैम तथा 5.0 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है। आॅनर टी 1 टैब की कीमत 9,999 रुपए है।
Comments
Post a Comment