काफी समय से भारतीय बाजार में जोला (Jolla) स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे उपभोक्ताओं के इंतजार को समाप्त करते हुए आखिरकार जोला लाॅन्च कर ही दिया। फिनलैंड में नोकिया (Nokia) के पूर्व कर्मचारियों द्वारा बनाया गया जोला स्मार्टफोन सेल्फिश आॅपरेटिंग सिस्टम (Sailfish OS ) पर आधारित है।
साथ ही यह फोन को केवल ई-काॅमर्स साइट स्नैपडील (Snapdeal.com) से ही खरीदा जा सकता है। इस फोन का उपयोग उपभोक्ताओं के लिए अलग अनुभव होगा। जोला स्मार्टफोन एंडराॅयड (Android) पर उपलब्ध आपके सभी एप्लिकेशन (Application) को सपोर्ट करने में सक्षम है।
फोन में 16 जीबी इंबिल्ट मैमोरी दी गई है तथा 960x450 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.5 इंच का डिसप्ले है जो कि कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास (Corning gorilla glass) से कोटेड है। 1.4 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर (Dualcore Processor) के साथ क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर पर कार्य करता है।
फोन में 1 जीबी रैम के साथ ही एक्सपेंडेबल स्टोरेज की भी सुविधा उपलब्ध है। जोला स्मार्टफोन में आॅटो फोकस (Auto Focus) और फ्लैश (LED Flash) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है तथा विडियो काॅलिंग (Video calling) के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
वहीं फोन में पावर बैकअप के लिए 2100 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 9 से 10 घंटे का टाॅकटाइम और लगभग 500 घंटे का स्टैंडबाय देने में सक्षम है। स्नैपडील पर उपलब्ध जोला स्मार्टफोन की कीमत 16,499 रुपए है।
Comments
Post a Comment