जो कि आॅनलाइन साइट अमेजन डाॅट इन (Amazon.in) पर जल्द ही उपलब्ध होगा किन्तु फिलहाल 29 सितंबर से 10 अक्टूबर तक फोन की प्रीबुकिंग (Pre-Booking) उपलब्ध होगी।
ब्लैकबेरी पासपोर्ट में टच स्क्रीन (Touch Screen) के साथ ही क्वर्टी कीपैड (Qwerty Keypad) की सुविधा भी दी गई है। फोन में दी गई बड़ी स्क्रीन के द्वारा आप इसकी उपयोग आॅफिशियली कार्यो के लिए आसानी से कर सकते हैं।
बीबी 10 आॅपरेटिंग सिस्टम (BB 10 OS) पर आधारित इस स्मार्टफोन की स्क्रीन काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 (Corning Gorilla Glass 3) से कोटेड है। फोन में 1440x1440 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.5 इंच का स्कवायर आकार का डिसप्ले दिया गया है।
फोन में कुछ नए फीचर जैसे ब्लैकबेरी ब्लैंड, ब्लैकबेरी असिस्टेंट और अमेजन डाॅट इन प्रीलोडेड हैं। पावर बैकअप के लिए 3450 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 25 से 30 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है।
ब्लैकबेरी व अमेजन डाॅट इन की साझेदारी के बाद अमेजन डाॅट इन पर इसकी प्रीबुकिंग करने पर उपभोक्ताओं को 5,000 का गिफ्ट कार्ड (Gift Card) प्राप्त होगा। जिसका उपयोग उपभोक्ता द्वारा कभी भी किया जा सकता हैं भारतीय बाजार में ब्लैकबेरी पासपोर्ट की कीमत 49,990 रुपए है।
Comments
Post a Comment