सैमसंग (Samsung) इलैक्ट्राॅनिक्स ने भारत में सैमसंग स्मार्ट लर्निंग (Samsung smart learning) लाॅन्च किया है जो कि भारत का पहला डिजीटल एजुकेशन स्टोर (Digital education store) है। इसके द्वारा पहली से बारहवीं कक्षा के छात्रों को अब इनोवेटिव एजुकेशन (Innovative education) प्राप्त होगी।
तकनीक के बढ़ते प्रचलन तथा पढ़ाई के महत्व को समझते हुए सैमसंग द्वारा की गई यह शुरूआत काफी खास है। अब इस डिजीटल एजुकेशन के माध्यम से छात्र जब चाहें तब अपना सिलेबस को आॅडियो (Audio) तथा वीडियो (Video) के अतिरिक्त इसे टेक्स्ट (Text) के रूप में भी पढ़ सकते हैं। किंतु डिजीटल एजुकेशन पर केवल सीबीएसई बोर्ड (CBSE Borad) का अंग्रेजी माध्यम में सिलेबस उपलब्ध होगा।
छात्र बेहतर तरीके से कभी भी और कहीं भी इसका उपयोग कर सकते हैं साथ ही इससे पढ़ाई करने के बाद छात्र कुछ प्रश्नों का उत्तर दे अपना स्वंय टेस्ट भी ले सकते हैं। सैमसंग स्मार्ट लर्निंग पर आपको सीबीएसई बोर्ड के सिलेबस के अतिरिक्त कम्पोटेटिव एक्जाम (competitive exam) जैसे जेईई मेन (JEE Main), जेईई एडवांस (JEE Advance) तथा मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट (Medical entrance test) का सिलेबस भी प्राप्त होगा।
इसका उपयोग करना भी बेहतद आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको इस एप्लिकेशन को डाउनलोड (Download) कर लाॅगइन (Login) करना होगा तथा अपने उपयोग के अनुसार सिलेबस ओपन कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment