कार रेसिंग और बाइक रेसिंग गेम शुरू से ही मोबाइल उपभोक्ताओं की पसंद रहे हैं। परंतु हाल के दिनों में रेसिंग के इस फाॅर्मेट में बदलाव आया है। अब तेज रेसिंग नहीं बल्कि उलटे-सीधे रास्तों पर स्टंट करना लोग पसंद करते हैं। यही वजह है कि हिल क्लाइंब और बीच रेसिंग जैसे गेम काफी प्रचलित हुए। स्टंट बाइक आर्मी राइडर भी कुछ ऐसा ही गेम है।
स्टंट बाइक आर्मी राइडर गेम बहुत हद तक हिल क्लाइंब रेसिंग से मिलता-जुलता है। परंतु इस रेसिंग में रास्ते में आपको लैंड माइंस भी मिलेंगी जो कि हिल क्लाइंब में नहीं थीं। जहां कुछ गेम को खेलने के लिए आपको लंबी-चैड़ी प्रक्रिया अपनानी पड़ती है वहीं इसमें आपको बस खेलना है।
गेम की शुरुआत में एक राइडर होगा और आपके सामने गो और स्टाॅप दो बटन होंगे। गो बटन से बाइक आगे की ओर बढ़ेगी जबकि स्टाॅप से राइडर पीछे की ओर जाएगा। वहीं आपके मोबाइल को उफपर नीचे (टिल्ट) कर भी इसे कंट्रोल कर सकते हैं।
गो प्रेस करते ही यह तेजी से आगे बढ़ता है लेकिन आपको काफी एहतियात बरतते हुए आगे बढ़ना है। क्योंकि ऊँचे-नीचे रास्तों पर जब आप तेजी से बढ़ेंगे तो कभी भी गिर सकते हैं।
इस रेसिंग के दौरान अचानक बीच में लैंड माइन आ जाएगी और उस पर बाइक चढ़ते ही वह ब्लास्ट हो जाएगी। इस दौरान कभी-कभी तो आप बच जाएंगे लेकिन अक्सर बाइक के परखच्चे उड़ जाते हैं और गेम खत्म हो जाता है।
गेम में कई भाग हैं और हर भाग के साथ यह कठिन होता जाता है। शुरुआत के भाग तो आप आसानी से पार कर जाते हैं लेकिन आगे मुश्किलें काफी बढ़ जाती हैं। ऐसे में आपको और तेज बाइक की जरूरत होगी। परंतु फ्री माॅडल में आपके पास एक ही बाइक का विकल्प है।
अन्य बाइक के लिए आपको यह गेम खरीदना होगा। गेम खेलने में अच्छा है लेकिन ग्राफिक्स साधारण हैं। अगर सही से कंट्रोल करते हैं तो स्टंट देखने में आपको मजा जरूर आएगा। गेम अच्छा है और विंडोज फोन के लिए इसे मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। इसका प्रीमियम संस्करण भी उपलब्ध् है जो काफी महंगा है।
Comments
Post a Comment