स्टोरेज डिवाइस के लिए प्रचलित कंपनी ट्रांसेंड इंर्फोमेशन (Transcend information) ने उपभोक्ताओं की जरूरत और अत्यधिक सेविंग की आवश्यकता को देखते हुए कुछ डिवाइस पेश किए हैं।
पोर्टेबल हार्ड ड्राइव (Portable Hard Drive) और यूएसबी (USB) के रूप में कंपनी ने चार डिवाइस लाॅन्च किए हैं।
पोर्टेबल हार्ड ड्राइव की सीरीज में स्टोरजेट 25एच3 (Storejet 25H3) तथा स्टोरजेट 25एम3 (Storejet 25M3) का वजन मात्र 216 ग्राम है तथा इसे कंम्प्यूटर (Computer) और लैपटाॅप (Laptop) से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है।
इस डिवाइस को उपयोग करना बेहद सरल है इसमें केवल एक आॅटो बैकअप (Auto backup) टच बटन दिया
गया है। साथ ही शाॅक आदि से बचाव के लिए इसमें एंटी शाॅक रबड़ (Anti shock) से लैस किया गया है।यह हार्ड ड्राइव विंडोज एक्सपी (Windows xp), विंडोज विस्टा (Windows vista), विंडोज 7 (Windows 7), विंडोज 8 (windows 8) और 8.1 (Windows 8.1) के अतिरिक्त मैक ओएस (Mac OS) और लाइनेक्स (Linux) के साथ कार्य करने में सक्षम है।
इसी के साथ पेश किए गए जेटफ्लैश 810 (Jetflash 810) यूएसबी 3.0 धूल-मिट्टी तथा पानी अवरोधक है इसमें 8जीबी, 16 जीबी, 32जीबी और 64 जीबी वर्जन मौजूद है।
वहीं जेटफ्लैश वी70 (Jetflash v70) यूएसबी 2.0 दिखने में खूबसूरत होने के साथ ही आसानी से डाटा ट्रांसफर तथा सुरक्षित किया जा सकता है। आकर्षक होने के अलावा यह धूल-मिट्टी और पानी अवरोधक है। यह ड्राइव भी 8 जीबी से 32 जीबी तक उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment