भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) के उपभोक्ता के लिए अच्छी खबर है कि अब उन्हें बीएसएनएल (BSNL) (भारत संचार निगम लिमिटेड) द्वारा मुफ्त डाटा (Free Data) प्राप्त होगा।
माइक्रोमैक्स और बीएसएनएल की इस साझेदारी के अंतर्गत अब उपभोक्ताओं को माइक्रोमैक्स के 6 डिवाइस पर 2जीबी डाटा प्रत्येक तिमाही (Quarter) में मुफ्त प्राप्त होगा। इन डिवाइस में माइक्रोमैक्स बोल्ट ए37 (Bolt A37), एक्स070 (X070), एक्स088 (X088), पी410आई(P410), एमएमएक्स377जी (MMX377G) और ए37बी (A37B) शामिल हैं।
माइक्रोमैक्स के चीफ एक्जीक्यूटिव विनीत तनेजा का कहना है कि ‘माइक्रोमैक्स भारतीय उपभोक्ताओं की प्रोडेक्ट (Product) तथा सर्विस (Service) से जुड़ी आवश्यकताओं को समझता है और उनकी जरूरत पूरी करता है।
हम बीएसएनएल से साझेदारी कर काफी खुश हैं और क्योंकि अब इसके माध्यम से भारतीय उपभोक्ता शानदार कनेक्टिविटी का उपयोग करने के अलावा बजट काॅल रेट (Budget Call Rate) और वैस सर्विस का भी आनंद ले सकेंगे।’
बीएसएनएल और माइक्रोमैक्स की साझेदारी के द्वारा माइक्रोमैक्स उपभोक्ता स्मार्टफोन फीचर फोन (Feature Phone), टैबलेट (Tablet), डाटाकार्ड (Datacard) पर मुफ्त डाटा का आनंद ले सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आॅनलाइन मुफ्त वाॅयस काॅल के लिए 500 मिनट तीन महीने के लिए मुफ्त प्राप्त होंगे। इस सुविध का लाभ 153 रुपए के प्लान वाउचर के बाद लिया जा सकता है जिसकी वैधता 12 महीने तक उपलब्ध होगी।
Comments
Post a Comment