जीवन में कई बार ऐसी बातें होती है जिन्हें हम चाह कर भी किसी के साथ शेयर नहीं कर सकते और मन ही एक बोझ महसूस करते हैं। किंतु अब अपने सिक्रेट्स को बोझ न बनने दें बल्कि उन्हें शेयर करें, किसी व्यक्ति से नहीं बल्कि आॅनलाइन। जी हां आपको सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा किंतु केवल एक एप्लिकेशन डाउनलोड करें तथा अपने सिक्रेट्स कंफेस करें।
वाविया टेक्नोलाॅजी (Vavia technologies) ने कंफेस शेयर सिक्रेट (Confess: Share Secrets) नाम से एप्लिकेशन लाॅन्च किया है जो कि एक सोशल नेटवर्किंग एप (Social networking application) है और यह एंडराॅयड (android) फोन के लिए उपलब्ध है।
इस एप्लिकेशन में आप ग्रुप बनाकर भी कंफेस कर सकते हैं। साथ ही अन्य लोगों द्वारा किए गए कंफेस को भी पढ़ सकते हैं। इसमें अन्य फीचर के तौर आप लोकल और लोकप्रिय कंफेस भी देख सकते हैं। उपभोक्ताओं के लिए यह एक नया व खास अनुभव होगा।
इसे उपयोग करना बेहद ही सरल है, आप इसे गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से मुफ्त डाउनलोड (Free Download) करें तथा लाॅगइन के लिए गूगल (Google) या फेसबुक (Facebook) अकांउट का उपयोग करना होगा।
लाॅगइन (Login) के बाद आप अपने मन की बात इसमें कंफेस कर सकते हैं। कंफेस मैसेज टाइप करने के बाद फेसबुक, ट्विटर (Twitter), गूगल और व्हाट्सएप (Whatsapp) पर इसे शेयर (share) कर सकते हैं तथा फिर अपने किसी दोस्त को भी इससे जुड़ने के लिए इंवाइट आॅप्शन का उपयोग करें।
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://www.mymobile.co.in/news/vavian-technologies-unveiled-anonymous-appconfess/
Comments
Post a Comment