स्मार्टफोन बाजार में बजट फोन (Budget Phone) की भरमार होने लगी है और अब इसी श्रेणी में कार्बन मोबाइल्स (Karbonn Mobiles) ने भी फोन लाॅन्च किया है।
टाइटेनियम एस5 अल्ट्रा (Titanium s5 ultra) नाम से लाॅन्च किया गया यह फोन केवल आॅनलाइन साइट ईबे (Ebay.com) पर ही उपलब्ध् होगा। जहां इसकी कीमत 6,999 रुपए है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android kitkat) पर आधारित इस फोन में डुअल सिम (Dual sim) सपोर्ट के साथ 5.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले है।
टाइटेनियम एस5 अल्ट्रा 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर (Quadcore mediatek processor) पर कार्य करता है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जिसमें एलईडी फ्लैश (LED Flash) की सुविधा दी गई है। वहीं फोन में उपलब्ध 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के द्वारा वीडियो काॅलिंग का भी आनंद लिया जा सकता है।
फोन में 1 जीबी रैम तथा 4जीबी इंबिल्ट के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर टाइटेनियम एस5 अल्ट्रा में जीपीआरएस, एज, 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ उपलब्ध है।
पावर बैकअप के लिए 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। हाल ही में कंपनी ने गूगल (google) से साझेदारी कर एंडराॅयड वन (Android One) स्मार्टफोन कार्बन स्पार्कल वी (Karbonn Sparkle V) लाॅन्च किया था जिसकी कीमत 6,399 रुपए है।
Comments
Post a Comment