स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स (Intex) ने उपभोक्ताओं की पसंद व शौक को ध्यान में रखते हुए इंटेक्स एक्वा टी2 (Intex Aqua T2) लाॅन्च किया है।
कम बजट के साथ एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित इंटेक्स एक्वा टी2 की कीमत मात्र 2,699 रुपए है। भारतीय बाजार यह फोन केवल आॅनलाइन साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर ही उपलब्ध होगा।
इंटेक्स टेक्नोलाॅजी के हेड संजय कुमार का कहना है कि ‘हम उपभोक्ताओं को कम बजट में एंडराॅयड 4.4 किटकैट आधारित फोन उपलब्ध करा रहे हैं जो कि 3.5 इंच की स्क्रीन के साथ 2जी नेटवर्क (2G Network) सपोर्ट देता है।’
इंटेक्स एक्वा टी 2 के अन्य तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें डुअल सिम (Dual Sim) सपोर्ट दिया गया है तथा 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर मीडियाटेक प्रोसेसर (Dual core mediatech processor) पर कार्य करता है।
फोन में 256 एमबी रैम तथा 512 एमबी आंतरिक स्टोरेज के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। इस बजट में भी फोटोग्राफी की सुविधा के लिए 2.0 मेगापिक्सल रियर और वीडियो काॅलिंग (Video Calling) के लिए 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
जिसमें पैनोरामा (Panorama) और एचडीआर (HDR) जैसे फीचर का भी उपयोग किया जा सकता है। वहीं फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ (Bluetooth), वाईफाई (wifi), एज (EDGE) और जीपीआरएस (GPRS) दिए गए हैं।
किंतु फोन में 3जी रेडियो (3G Radio) की सुविधा नदारद है। फोन में बैटरी बैकअप के लिए 1200 एमएएच की बैटरी दी गई है। इससे पहले इंटेक्स कम बजट फोन (Budget Phone) के रूप में फायरफोक्स आॅपरेटिंग पर आधारित क्लाउड एफएक्स (Cloud FX) लाॅन्च कर चुकी है जिसकी कीमत 1,999 रुपए है किंतु इंटेक्स एक्वा टी2 एंडराॅयड किटकैट पर आधारित पहला बजट फोन है।
Comments
Post a Comment