आज हर कोई वियरेबल (Wearable) लाॅन्च कर रहा है। परंतु विरेबल की असली जंग अब शुरू हुई है। क्योंकि इस श्रेणी में अब एप्पल ने दस्तक दिया है और जैसा कि सभी जानते हैं भले ही एप्पल (Product) के प्रोडक्ट महेंगे हों लेकिन कंपनी जो करती है उसे उपभोक्ता परफेक्ट कहते हैं।
इस क्षेत्र में सैमसंग (samsung), टाइमैक्स (timex), असूस (Asus), एलजी (LG), मोटोरोला (Motorola) जैसी प्रचलित कंपनियां पहले से मौजूद हैं इसके अलावा कुछ भारतीय निर्माता भी आ चुके हैं।
अब देखना यह है कि मी. परफेक्ट फिर इस बार अपना लोहा मनाते हैं या फिर वियरेबल के भीड़े में कहीं खो कर रह जाते हैं। कंपनी ने आईफोन 6 (iphone 6) और आईफोन 6 प्लस (iphone 6 Plus) के साथ तीन स्मार्टवाॅच (smart-watch) को पेश किया है।
एप्पल आईवाॅच (Apple iwatch) नाम से उपलब्ध ये डिवायस कई खासियतों से लैस हैं। इन्हें एप्पल वाॅच (apple watch), वाॅच स्पोर्ट (Watch sport) और वाॅच एडिशन (Watch addition) नाम दिया गया है। एप्पल ने इस बार महिलाओं को भी ध्यान में रखकर इसे डिजाइन किया है।
अब तक बाजार में उपलब्ध होने वाली स्मार्टवाॅच के डायल इतने बड़े होते हैं कि उन्हें केवल पुरूष ही पहन
सकते हैं किंतु एप्पल वाॅच को महिला भी उपयोग कर सकती है। दिखने में काफी खूबसूरत है तथा इसमें स्टील बाॅडी का उपयोग किया गया है। एप्पल आईवाॅच में सफायर ग्लास के साथ 1.5 इंच का डिसप्ले दिया गया है तथा यह स्मार्टवाॅच 20 मीटर तक पानी अवरोधक है।
वायरलैस चार्जिंग की सुविधा दी गई है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 जीबी स्टोरेज उपलब्ध है, किंतु इसमें वाईफाई और जीपीएस की सुविधा नदारद है।
एप्पल वाॅच में माइक्रोफोन (Microphone) और स्पीकर (speaker) दिए गए हैं जिसके द्वारा काॅल, मैसेज और ईमेल (Email) आदि का उपयोग किया जा सकता है। साथ ही महत्वपूर्ण बात यह भी है कि इस डिवाइस को केवल आईफोन के साथ ही कनेक्ट किया जा सकता है।
इस स्मार्टवाॅच को फिटनैस (Fitness) और हेल्थ (Health) डिवाइस के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि इसमें उपयोग किए गए सेंसर (Sensor) आपको आपकी फिटनेस से जुड़ी जानकारी देने के अलावा आपके हार्टबीट (Heartbeat) को मापने में सहायक होंगे।
उम्मीद है कि भारतीय बाजार में यह वाॅच अगले साल तक उपलब्ध हो सकेगी और इस आईवाॅच की कीमत लगभग 21,200 से 25,000 रुपए हो सकती है। इससे जुड़ी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। http://navbharattimes.indiatimes.com/tech/computer-mobile/apple-lauches-iphone-6-and-6-plus-apple-watch/articleshow/42119901.cms
Comments
Post a Comment