स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईबाॅल (iball) ने कोबाल्ट (Cobalt) सीरीज में खूबसूरत डिजाइन व आधुनिक तकनीक से लैस स्मार्टफोन कोबाल्ट 3 (iball cobalt 3) लाॅन्च स्मार्टफोन बाजार में लाॅन्च किया है।
कंपनी ने कोबाल्ट सीरीज स्मार्टफोन कोबाल्ट और कोबाल्ट 2 की (cobalt 2) सफलता को देखते हुए उपभोक्ताओं के लिए स्टाइलिश, स्लिक और इनोवेटिव (Innovative) फोन कोबाल्ट 3 पेश किया है।
फोन में 1.7 गीगाहर्ट्ज का तीव्र आॅक्टाकोर प्रोसेसर (Octacore Processor) दिया गया है तथा 3जी नेटवर्क की सुविधा भी उपलब्ध है। ग्लोसी लुक के इस स्मार्टफोन की बाॅडी भी काफी स्लिम है जिसके द्वारा इसे संभालना बेहद ही सरल हो जाता है।
आईबाॅल के डाॅयरेक्टर संदीप का कहना है कि ‘कोबाल्ट सीरीज का आॅक्टाकोर स्मार्टफोन आकर्षक डिजाइन व आधुनिक तकनीक से लैस है। आईबाॅल कोबाल्ट 3 तकनीक, स्टाइल व बजट फोन का मिला-जुला रूप है तथा शानदार कार्यक्षमता देने में सक्षम है।’
आईबाॅल कोबाल्ट 3 एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4.2 किटकैट (Android Kitkat) पर आधारित है तथा 1 जीबी रैम के अतिरिक्त 8 जीबी इंटरनल मैमोरी भी मौजूद है। फोन से सेल्फी (Selfie) का आनंद लिया जा सकता है और इसके लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन में आॅटो फोकस (Auto focus) के साथ 12.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जिसके द्वारा कम रोशनी में भी बेहतर फोटोग्राफ (Photograph) लिए जा सकते हैं। पावर बैकअप के लिए 2200 एमएएच की बैटरी है। भारतीय बाजार में आईबाॅल कोबाल्ट 3 की कीमत 12,499 रुपए है।
Comments
Post a Comment