जोलो (Xolo) द्वारा कुछ समय पहले लाॅन्च किया गया स्मार्टफोन जोलो विन क्यू900एस (Xolo win q900s) अब बाजार में उपलब्ध हो चुका है। जबकि फोन की प्रीबुकिंग (Pre-booking) आॅनलाइन साइट स्नैपडील (Snapdeal) पर जून के अंत में ही शुरू हो गई थी।
कंपनी की मानें तो यह विश्व का सबसे हल्का फोन है और इसका वजन मात्र 100 ग्राम है। साथ ही यह कंपनी का पहला विंडोज (Windows) आॅपरेटिंग आधारित स्मार्टफोन भी है।
जोलो विन क्यू900एस की कीमत 9,999 रुपए है तथा फोन में 4.7 इंच का स्क्रीन डिसप्ले है। जिस पर छोटे-मोटे स्क्रैच से सुरक्षा के लिए ड्रेगन ट्रेल ग्लास (Dragan Trail glass) का उपयोग किया गया है।
विंडोज 8.1 आॅपरेटिंग पर आधारित इस स्मार्टफोन में 8.0 मेगापिक्सल रियर तथा वीडियो काॅलिंग (Video calling) के लिए 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजद है। पावर बैकअप के लिए 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Comments
Post a Comment