भारत की मोबाइल निर्माता कंपनी हाईटेक मोबाइल (Hitech Mobiles) ने स्मार्टफोन बाजार में कम कीमत का 3जी (3G Network) फोन लाॅन्च किया है।
हाईटेक अमेज एस-305 (Hitech Amaze S-305) नाम से लाॅन्च किए गए इस स्मार्टफोन का डिजाइन बेहद ही आकर्षक है तथा एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android kitkat) पर आधारित है।
फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर (Dual core processor) तथा सुपरफास्ट (Super fast) 3जी कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है।
डुअल सिम (Dual sim) आधारित इस फोन में 3.5 इंच का डिसप्ले है तथा कई खास फीचर्स का उपयोग किया गया है।
वहीं पावर बैकअप के लिए 1500 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है जो कि 6 से 8 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है। फोटोग्राफी के लिए 2.0 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है तथा वीडियों काॅलिंग (Video Calling) की सुविधा के लिए 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
हाईटेक मोबाइल के मैनेजिंग डायरेक्टर ग्यासुद्दीन का कहना है कि "हमारा उद्देश्य भारत में हर उम्र के व्यक्ति तथा कम आमदनी के लोगों तक मोबाइल फोन पहुंचाना है। हमें भरोसा है कि हाईटेक अमेज एस-305 भारतीय बाजार में 3जी स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को जरूर पसंद आएगा।"
फोन में मैमोरी के तौर पर 256 एमबी रैम तथा 512 एमबी रोम उपलब्ध है तथा काले व सफेद रंग में उपलब्ध इस फोन की कीमत मात्र 2,999 रुपए है।
Comments
Post a Comment