स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोलो (Xolo) ने भारतीय बाजार में जोलो प्ले 8एक्स-1100 (Xolo Play 8x-1100) लाॅन्च किया है जो कि उपभोक्ताओं को शानदार तरीके से मोबाइल गेम (Mobile Game) का आनंद देने में सक्षम है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android 4.4 kitkat) पर आधारित इस फोन में डुअल सिम (Dual sim) सपोर्ट दिया गया है।
जोलो प्ले 8एक्स-1100 में 5.0 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले (IPS Display) है जो कि काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 (Corning gorilla glass 3) से कोटेड है।
फोन में 1.7 गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर (Octacore processor) तथा 2 जीबी रैम दी गई है। इसके अलावा 16 जीबी इंबिल्ट स्टोरेज के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
एलईडी फ्लैश के साथ 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जो कि सोनी एक्समोर आरएस सेंसर (sony exmor RS Sensor) पर कार्य करता है। वहीं वीडियों काॅलिंग (video calling) की सुविधा के लिए बीएसआई सेंसर (BSI Sensor) के साथ 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में 3जी, जीपीआरएस, एज, वाईफाई, माइक्रोयूएसबी, ब्लूटूथ और एनएफसी शामिल हैं। शानदार पावर बैकअप के लिए 2100 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। भारतीय बाजार में जोलो प्ले 8एक्स-1100 की कीमत 14,999 रुपए है।
Comments
Post a Comment