स्मार्टफोन उपभोक्ताओं द्वारा सेल्फी (Selfie) के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए कई स्मार्टफोन कंपनियां ऐसे फोन लाॅन्च कर चुकी हैं जो कि शानदार फोटोग्राफी (Photography) के साथ सेल्फी के आनंद देने में सक्षम है।
जिनमें सोनी एक्सपीरिया सी3 (Sony xperia c3), शियाओमी रेडमी 1एस (xiaomi redmi 1s) और कार्बन टाइटेनियम एस19 (Karbonn titanium s19) शामिल हैं। इसी श्रेणी में अब लावा (Lava) ने भी आइरिस एक्स5 (Lava iris x5) लाॅन्च किया है जिसके द्वारा उपभोक्ता बेहतरीन सेल्फी का लुफ्त उठा सकते हैं।
इसके लिए फोन में बीएसआई (BSI Sensor) और आॅटो फोकस (Auto focus) के साथ 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। लावा आइरिस एक्स5 में 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का एचडी डिसप्ले है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android 4.4 kitkat) पर आधारित यह स्मार्टफोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quadcore processor) पर कार्य करता है तथा 1 जीबी रैम दी गई है। साथ ही फोन में 8 जीबी एक्सपेंडेबल मैमोरी है और फोटोग्राफी के लिए 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है।
पावर बैकअप के लिए फोन में 2100 एमएएच की बैटरी दी गई है तथा डुअल सिम (Dual sim) आधारित इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी की सुविधा दी गई है।
भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 8,799 रुपए है किंतु इस फोन को एक्सक्लूजिवली (Exclusively launch) आॅनलाइन साइट अमेजन डाॅट काॅम (Amazon.com) पर लाॅन्च किया गया है जहां इसकी कीमत 8,649 रुपए है।
Comments
Post a Comment