पैनासोनिक (Panasonic) ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में ईलुगा (Eluga) सीरीज में नया स्मार्टफोन ईलुगा एस (Eluga S) लाॅन्च किया है। जिसे खासतौर से सेल्फी पसंद उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
पैनासोनिक ईलुगा एस में 5.0 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले (HD IPS Display) है जो कि ब्लिंक प्ले फीचर (Blink Play Feature) से लैस है जिसके द्वारा आप 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ शानदार सेल्फी (Selfie) का आनंद ले सकते हैं।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (android kitkat) आधारित ईलुगा एस 1.4 गीगाहर्ट्ज ट्रू आॅक्टाकोर प्रोसेसर (True Octacore Processorपर कार्य करता है तथा 1 जीबी रैम दी गई है। वहीं फोन में 8 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है तथा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए आॅटोफोकस (Auto Focus) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। पैनासोनिक ईलुगा एस में 7.9 एमएम की स्लिम बाॅडी (Slim Body) है तथा काले व सफेद रंग में उपलब्ध इस फोन की कीमत 11,190 रुपए है।
पैनासोनिक ईलुगा एस में 5.0 इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले (HD IPS Display) है जो कि ब्लिंक प्ले फीचर (Blink Play Feature) से लैस है जिसके द्वारा आप 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ शानदार सेल्फी (Selfie) का आनंद ले सकते हैं।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (android kitkat) आधारित ईलुगा एस 1.4 गीगाहर्ट्ज ट्रू आॅक्टाकोर प्रोसेसर (True Octacore Processorपर कार्य करता है तथा 1 जीबी रैम दी गई है। वहीं फोन में 8 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है तथा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए आॅटोफोकस (Auto Focus) के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। पैनासोनिक ईलुगा एस में 7.9 एमएम की स्लिम बाॅडी (Slim Body) है तथा काले व सफेद रंग में उपलब्ध इस फोन की कीमत 11,190 रुपए है।
Comments
Post a Comment