टैबलेट बाजार में भले ही एंडराॅयड (Android) आधारित टैबलेट (Tablet) की भरमार हो किंतु इस साल अधिकतर कंपनियों ने विंडोज (Windows) आधारित टैबलेट बाजार में लाॅन्च किए हैं। क्रोमा (Chrome) और नोशन इंक (Notion Ink) जैसी प्रचलित कंपनियों के बाद अब सकरी (SAKRI) ने भी विनटैब (WINTAB) नाम से विंडोज टैबलेट लाॅन्च किया है।
विनटैब विंडोज 8.1 (Windows 8.1) आॅपरेटिंग पर आधारित है तथा आॅफिस 365 (Office 365) के साथ इंटेल (Intel) के एटाॅम प्रोसेसर (Atom Processor) पर कार्य करता है। कंपनी द्वारा इसे दो वर्जन 8.0 इंच और 10.1 इंच में लाॅन्च किया गया है।
वहीं टैबलेट के अन्य तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो दोनों के फीचर्स लगभग समान हैं। विनटैब 8.0 में 1 जीबी रैम तथा 3800 एमएएच की बैटरी दी गई हैं। वहीं फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल रियर तथा 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस टैबलेट की कीमत 13,999 रुपए है।
वहीं विनटैब 10.1 में 2जीबी रैम तथा 32 जीबी मैमोरी उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए टैबलेट में फ्रंट व रियर दोनों ही तरफ 2.0 मेगापिक्सल कैमरा है तथा कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ (Bluetooth), वाईफाई (Wifi), यूएसबी (USB) की सुविधा है। टैबलेट में 7500 एमएएच की बैटरी बेहतरीन पावर बैकअप देने में सक्षम है। विनटैब 10.1 की कीमत 20,999 रुपए है। सकरी विनटैब एस साल की वारंटी के साथ सभी मोबाइल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।
अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएं :- http://www.mymobile.co.in/news/sakri-launches-wintab-tablet/
Comments
Post a Comment